Bharat Express

विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया ‘द दिल्ली फाइल्स’ का BTS Video, कहा- हर फ्रेम दिखाएगा हिंदू नरसंहार की सच्चाई

The Delhi Files: वैक्सीन वॉर और कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी आने वाली फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ का बीटीएस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में विवेक अपने सेट का माहौल दिखाते नजर आए.

The Delhi Files

द दिल्ली फाइल्स

The Delhi Files Video: ‘द दिल्ली फाइल्स’ के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ की शूटिंग कैसे कर रहे हैं, इसकी झलक उन्होंने फैंस के साथ शेयर की. पर्दे के पीछे की झलक को सामने रखते हुए उन्होंने ना केवल टीम की मेहनत को दिखाया, बल्कि बताया कि हर फ्रेम, हर कहानी और डिटेल हिंदू नरसंहार की अनकही सच्चाई को आपके सामने रखेगा.

विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया BTS Video

‘द दिल्ली फाइल्स’ के पर्दे के पीछे की झलक (बिहाइंड द सीन्स) वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर विवेक रंजन ने कैप्शन में लिखा, “हर फ्रेम, हर कहानी, डिटेल – हिंदू नरसंहार की अनकही सच्चाई को बताने और आपके सामने रखने के लिए दिन-रात काम करने वाली हमारी टीम के जुनून, समर्पण और अथक प्रयास के साथ तैयार किया गया.”

शूटिंग करते हुए दिखे विवेक अग्निहोत्री

उन्होंने आगे लिखा,“ ‘द दिल्ली फाइल्स’ एक फिल्म से कहीं बढ़कर है, यह खामोश लोगों को आवाज देने का मिशन है. द दिल्ली फाइल्स 15 अगस्त 2025 को रिलीज हो रही है.” वीडियो सेट के गहन माहौल की झलक को पेश करता है, जिसमें निर्देशक पूरी शिद्दत से टीम के साथ काम करते नजर आए. अभिनेता अपनी टीम के साथ किरदारों में डूबे हुए दिखाई दिए. वहीं, फिल्म की टीम कहानी को पर्दे पर जीवंत करने के लिए मेहनत करती नजर आई.

यह भी पढ़ें: न पापा-मम्मी…14 दिन बाद कोमा से निकलने के बाद ही इस एक्टर के बेटे ने लिया Thalapathy Vijay का नाम, जानें दिलचस्प मामला

पॉपुलर रहीं डायरेक्टर की ये फिल्में

विवेक रंजन अग्निहोत्री की गिनती इंडस्ट्री के उन निर्देशकों में की जाती है, जो गंभीर मुद्दों पर बेहतरीन और मंझे हुए कलाकारों के साथ फिल्म को अपने अंदाज में आकार देते हैं. विवादास्पद और चुनौतीपूर्ण विषयों से अग्निहोत्री पीछे नहीं हटते. ‘द कश्मीर फाइल्स’ हो या ‘वैक्सीन वॉर’ निर्देशक शानदार फिल्में दर्शकों के सामने रखते आए हैं.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

‘द दिल्ली फाइल्स’ का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री तो निर्माता अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी हैं. यह फिल्म तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शन्स के बैनर तले प्रस्तुत की जाएगी. फिल्म 15 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read