
saudi arabia
सोशल मीडिया पर सऊदी अरब से संबंधित एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ये दावा किया गया है कि सऊदी अरब ने भारत सहित 14 देशों के नागरिकों के लिए ब्लॉक वर्क वीजा जारी करने पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है.
सोशल मीडिया के इस पोस्ट की भारत सरकार ने पुष्टि नहीं की है. विदेश मंत्रालय का कहना है कि सऊदी अरब की यात्रा पर जाने वाले भारतीयों पर किसी भी तरह के प्रतिबंध की रिपोर्ट को गलत बताया है. विदेश मंत्रालय का कहना है कि सऊदी अरब ने कोई भी नया प्रतिबंध भारतीयों पर नहीं लगाया है.
CLAIM: Saudi Arabia temporarily suspends issuance of block work visas for citizens from 14 countries, including India.
This CLAIM is FALSE.
FACT: The Saudi Government has not issued any notification on this matter. As a matter of practice, during the Hajj season, there are… pic.twitter.com/8dkJddhj3y
— MEA FactCheck (@MEAFactCheck) June 9, 2025
हर साल अस्थाई तौर पर लगाया जाता है प्रतिबंध
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि सऊदी सरकार ने इस मामले में कोई भी अधिसूचना जारी नहीं किया है. परंपरा के अनुसार हज के सीजन के दौरान बहुत ज्यादा भीड़ हो जाती है. जिसको व्यवस्थित करने के लिए सऊदी सरकार कुछ समय के लिए वीजा पर अस्थाई तौर पर प्रतिबंध लगा देती है. जो हज के खत्म होते ही हटा लिया जाता है.
सऊदी अरब पिछले कई सालों से सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था को सही ठंग से चलाने के लिए इस तरह के प्रतिबंध लगा रहा है. इस साल ये प्रतिबंध 30 जून तक लागू रहेंगे.
इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है हज
हज इस्लाम के पांच मुख्य स्तंभों में से एक है, जिसे हर मुसलमान के लिए जीवन में एक बार निभाना धार्मिक कर्तव्य माना जाता है. यह एक गहरा आध्यात्मिक अनुभव होता है, जिसमें श्रद्धालु अल्लाह से अपने पापों की माफी मांगते हैं और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेते हैं. हालांकि इस वर्ष, बढ़ती महंगाई, आर्थिक तंगी, भीषण गर्मी और सख्त नियमों के चलते कई लोग हज यात्रा पर नहीं जा सके.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.