बाबर आजम (सोर्स- X)
Babar Azam Viral Memes: वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मैच शुक्रवार को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 62 रनों से शानदार जीत दर्ज की. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गये इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 45.3 ओवर में 305 रन पर ऑल आउट हो गई.
सोशल मीडिया पर बाबर आजम के मिम्स की बौछार
मैच के बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई हैशटैग ट्रेंड करने लगे. जिसमें बाबर आजम, दिल-दिल पाकिस्तान, रिजवान, इफ्तिखार जैसे हैशटैग टॉप पर ट्रेंड कर रहे थे. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम के मजे लिए. सोशल मीडिया पर बाबर के कई मीम्स शेयर कर यूजर्स ने बाबर आजम के मजे लिए.
ये भी पढ़ें- AUS vs PAK World Cup 2023: 368 रनों का पहाड़ नहीं चढ़ पाया पाकिस्तान, कंगारुओं ने छुड़ाए बाबर की सेना के पसीने
बाबर ने वर्ल्ड कप के 4 मैच में बनाए 83 रन
वर्ल्ड कप 2023 में बाबर का बल्ला कुछ खास नहीं कर पाया है. टूर्नामेंट के चार मैच में उनके बल्ले से मात्र 83 रन निकले हैं. भारत के खिलाफ बाबर आजम ने अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन इसके अलावा तीन अन्य मैच में वो सस्ते में आउट हो गये. अब सोशल मीडिया पर यूजर्स कप्तान बाबर आजम के मजे ले रहे हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यूजर्स ने लिए मजे
Fun-Feed नाम के एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘पाकिस्तान में अभी ये स्थिति है. पाकिस्तानियों ने खेल पर ध्यान देने के बजाय सिर्फ दिल-दिल पाकिस्तान पर ध्यान दिया… नतीजा भुगतों.. बाबर आजम की वजह से टीवी टूट रहे हैं.’ इस पोस्ट पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं.
पाकिस्तान में अभी ये स्थिति है, पाकिस्तानियों ने खेल पर ध्यान देने के बजार सिर्फ Dil Dil Pakistan पर ध्यान दिया…, नतीजा भुकतों…😂 😂
Babar Azam कि वजह से TV और टूर रहे… 😂 😂 😂#AUSvsPAK #PAKvsAUS #INDvsBAN #ViratKohli #BabarAzam pic.twitter.com/av3VPhCgwS— Fun-Feed (@FunFeed_) October 21, 2023
एक अन्य यूजर्स ने एक्स पर मिम्स पोस्ट कर बाबर आजम के मजे लिए हैं.
Virat Kohli vs Babar Azam#ViratKohli | #BabarAzam | #PakvsAus pic.twitter.com/F17sVIs093
— Rajabets 🇮🇳👑 (@smileagainraja) October 20, 2023
ऑस्ट्रेलिया ने 62 रनों से दी करारी शिकस्त
बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने शुरुआत से ही तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 367 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. इसके जवाब में उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 305 रन पर ऑल आउट हो गई. इस मैच में बाबर आजम कुछ खास नहीं कर पाए. उनके बल्ले से मात्र 18 रन निकले.