Bharat Express

World Cup 2023: मुझे पाकिस्तानी मत कहो… पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार के बाद वकार यूनुस का बयान Viral

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद एक शो के दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट वकार यूनुस कहा कि उन्हें सिर्फ पाकिस्तानी न कहा जाए.

Waqar younis

वकार यूनुस (सोर्स-X)

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के 18वें मैच में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गये इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 367 रन बनाए. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूरी पाकिस्तान की टीम 305 रन पर ऑल आउट हो गई.

वकार यूनुस ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों को दिलाई याद

मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वकार यूनुस ऑस्ट्रेलियाई वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी शेन वॉटसन और एरोन फिंच के साथ एक टीवी शो कर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर जीत के बाद शेन वॉटसन और एरोन फिंच का जोश चरम पर था. दोनों अपनी टीम की जमकर तारीफ कर रहे थे. इसी बीच वकार यूनुस ने एक टिप्पणी की जिसमें उन्होंने खुद के ऑस्ट्रेलियाई कनेक्शन की याद दिलाई.

मुझे सिर्फ पाकिस्तानी न करें- वकार

क्रिकेट शो के दौरान वकार यूनुस ने कहा कि वो आधा ऑस्ट्रेलियाई हैं, उन्हें सिर्फ पाकिस्तानी न कहें. बता दें कि पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर वकार यूनुस ने अपनी शादी एक पाकिस्तानी-ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर से हुई है और इस समय उनका परिवार ऑस्ट्रेलियाई के साउथ वेल्स में रहता है. वकार की दो बेटियां और एक बेटे हैं. वकार यूनुस ने पाकिस्तान के लिए करीब 14 साल क्रिकेट खेला है. इस दौरान उन्होंने 87 टेस्ट और 262 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें टेस्ट में उनके नाम 373 विकेट और वनडे में 416 विकेट दर्ज है. वकार यूनुस की गिनती पाकिस्तान के महान गेंदबाजों में ली जाती है.

ये भी पढ़ें- NED vs SL: वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने दर्ज की पहली जीत, नीदरलैंड को 5 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से दी थी मात

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में विकेट खोकर 367 रन बनाए. वहीं पाकिस्तान की टीम टारगेट का पीछा करने उतरी लेकिन 45.3 ओवर में 305 रन पर ऑल आउट हो गई. ओपनर अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक ने शतकीय साझेदारी कर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन उन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद टीम के बाकी बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दिया. कप्तान बाबर आजम का बल्ला एक बार फिर से खामोश रहा.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read