Bharat Express

World Cup 2023 BAN vs AFG: अफगानिस्तान 156 रन पर ऑल आउट, कप्तान शकीब अल हसन ने लिए 3 विकेट

विश्व कप 2023 में आज पहला डबल हैडर मैच खेला जा रहा है. आज का पहला मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है.

AFG vs BAN

AFG vs BAN

World Cup 2023 3rd Match BAN vs AFG: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पहला डलब हैडर मैच आज खेला जा रहा है. तीसरे दिन का पहला मैच बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान खेला जा रहा है. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में चल रहे इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. अफगानिस्तान की टीम पहले बैटिंग करने उतरी और 37.2 ओवर में 156 रन पर ऑल आउट हो गई.

156 ढेर हुई अफगानिस्तान की टीम

टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान टीम के आधे खिलाड़ी 30 ओवर के भीतर पवेलियन लौट चुके हैं. अफगानिस्तान की ओर से रहमानउल्लाह गुरबाज 62 गेंद में 47 रन, इब्राहिम जदरान 25 गेंदों में 22 रन, रहमत शाह 25 गेंद में 18 रन, कप्तान हशमत उल्लाह 38 गेंदों में 18 रन, नजीब उल्लाह जदरान 13 गेंद में पांच रन, मोहम्मद नबी 12 गेंदों में 6 रन, बनाए हैं. मोहम्मद नबी ने 6 रन, अजमतउल्लाह ने 22 रन, राशिद खान ने 9 रन, मुजीब उर रहमान ने एक रन बनाए. इसके अलावा नवीन उल हक शून्य के स्कोर पर आउट हुए. वहीं फजलहक फारूकी बिना रन बनाए नाबाद रहे.

50 ओवर के मैच में अफगानिस्तान की टीम 37.2 ओवर में ऑल आउट हो गई. टीम से सभी 10 खिलाड़ियों ने मिलकर 156 रन ही बना सके. 150 से 156 रन के बीच अफगानिस्तान टीम के चार विकेट गिरे. विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के अलावा कोई भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए. अफगानिस्तान की टीम टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी. अच्छी शुरूआत मिलने के बाद टीम का पहला विकेट 47 रन के स्कोर पर गिरा. वहीं, दूसरा विकेट 83 रन पर गिरा. इसके बाद निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते गये और 150 रन के बाद 7 रन के भीतर चार विकेट गिर गए. जिसके चलते अफगानिस्तान की टीम 156 रन की बना सका.

साकिब और हसन ने झटके तीन-तीन विकेट

बांग्लादेश की ओर से कप्तान साकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने तीन-तीन विकेट लिए. इसके अलावा शोरिफुल इस्लाम दो विकेट झटके वहीं तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023 BAN vs AFG: अफगानिस्तान 156 रन पर ऑल आउट, कप्तान शकीब अल हसन ने लिए 3 विकेट

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

लिट्टन दास, तंजिद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदॉय, महमुदउल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम,मुस्तफिजुर रहमान.

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी.

Also Read