India vs Australia World Cup Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मैच खेला जा रहा है. इस मैच को लेकर टीम इंडिया के फैंस की उम्मीद है कि इस बार भारत वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करेगा. हालांकि इस समय टीम इंडिया की स्थिति बेहद नाजुक है. बता दें कि इस मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम ने अपनी ताकत दिखाई है. मैदान के ऊपर से उड़कर भारतीय एयरफोर्स के जवानों ने एक शानदार एयरशो किया है.
एयर शो के पहले दो दिनों तक अहमदाबाद में सूर्य किरण की एरोबिक टीम ने रिहर्सल किया थ. सूर्य किरण ने शुक्रवार और शनिवार को रिहर्सल किया था. आज भारतीय सेना ने अपने एयरशो से भारत की ताकत दिखाई है.
बेहतरीन रहा एयरशो
जानाकारी के मुताबिक वर्ल्ड कप 2023 के पहले सूर्य किरण एरोबेटिक टीम में भारतीय वायुसेना के 9 विमान शामिल हुए. सूर्य किरण ने पहले भी देश में कई एयरशो किए हैं. एयरशो में एयरफोर्स के पायलट्स विभिन्न आकृतियों का निर्माण आकाश में किया. आसमान में 10 मिनट तक का रोमांच टीम ने पैदा किया और लोग भारतीय सेना की तारीफ करने लगे. इस दौरान टीम इंडिया के प्लेयर्स भी भारतीय सेना का यह कौशल देखने के लिए मैदान पर आ गए हैं. इस एयरशो के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
#WATCH | ICC World Cup Final: Indian Air Force’s Surya Kiran Aerobatic Team performs air show over Narendra Modi Stadium in Ahmedabad, Gujarat#ICCWorldCup2023 #INDvsAUSfinal pic.twitter.com/An7wHKWGb7
— ANI (@ANI) November 19, 2023
मुश्किल स्थिति में है भारत
बता दें कि फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी थी. मैच के दौरान टीम इंडिया की पारी अभी नाजुक मोड़ पर है. टीम का स्कोर 24 ओवर के बाद 128 रनों पर हैं. क्रीज पर विराट कोहली के साथ केएल राहुल हैं. विराट कोहली 50 रन बना चुके हैं, जबकि केएल राहुल 25 रनों पर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस ने एक एक विकेट अपने नाम किया है.
-भारत एक्सप्रेस