विराट कोहली (सोर्स-X)
Virat Kohli Birthday: वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का आज 35वां जन्मदिन है. अपने जन्मदिन के मौके पर विराट कोहली आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच में खेलते दिखेंगे. विराट कोहली वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में हैं. विराट के जन्मदिन पर आज हम उनके कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे.
वनडे में विराट के नाम 48 शतक
विराट कोहली अब तक 288 वनडे मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 13525 रन बनाए हैं. एक दिवसीय क्रिकेट में विराट कोहली के नाम 48 शतक है. वनडे में सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में वो पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के 49 शतक से मात्र एक कदम पीछे हैं. विराट ने वनडे में 50 फिप्टी लगाए हैं. विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 26,209 रन दर्ज है.
514 intl. matches & counting 🙌
26,209 intl. runs & counting 👑2⃣0⃣1⃣1⃣ ICC World Cup & 2⃣0⃣1⃣3⃣ ICC Champions Trophy winner 🏆
Here’s wishing Virat Kohli – Former #TeamIndia Captain & one of the greatest modern-day batters – a very Happy Birthday!👏🎂 pic.twitter.com/eUABQJYKT5
— BCCI (@BCCI) November 5, 2023
कोहली के नाम कुछ अनोखे रिकॉर्ड्स
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट कप्तान के तौर पर सर्वाधिक बार दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज है. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 7 दफा दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. वहीं इस सूची में दूसरे नंबर पर ब्रायन लारा का नाम आता है. जिनके नाम पांच दोहरा शतक दर्ज है. कप्तान के रूप में कोहली ने नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज तीन हजार रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में विराट कोहली ने नाम 11 शतक दर्ज है. इस सूची में कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर आते हैं.
भारत के लिए खेले है 111 टेस्ट मैच
टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली अब तक भारत के लिए 111 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 187 इनिंग्स में उनके नाम 8676 रन दर्ज है. उनका टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 254 रन है. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 29 शतक और सात दोहरा शतक और 29 फिफ्टी दर्ज है.
श्रीलंका के खिलाफ हुआ था विराट का डेब्यू
वहीं विराट कोहली ने 115 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम एक शतक और 37 अर्धशतक है. विराट कोहली के नेतृत्व में साल 2008 में भारत ने अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता था. इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद साल 2008 में अगस्त में विराट ने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था.
ये भी पढ़ें- NZ vs PAK: पाकिस्तान की जीत से साउथ अफ्रीका को हुआ फायदा, सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बनी दूसरी टीम
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.