Bharat Express

Video: पैट कमिंस का स्वागत देखकर यूजर्स बोले- लगता है ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप का प्रसारण नहीं हुआ..

Australian Cricketer Pat Cummins: वर्ल्ड कप 2023 जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस अपने देश लौटे लेकिन एयरपोर्ट पर उनके स्वागत करने के लिए फैंस नहीं दिखे.

Pat Cummins

पैट कमिंस (सोर्स- सोशल मीडिया)

Australian Cricketer Pat Cummins: वर्ल्ड कप 2023 का महाकुंभ समाप्त हो गया है. रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बन गया. करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ने वाले कंगारू प्लेयर्स जब मैच जीतकर अपने देश लौटे तो फैंस से उन्हें वैसा स्वागत नहीं मिला, जिसके वह हकदार थे. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. यूजर्स इस वायरल वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.

वर्ल्ड कप जीतने के बाद देश लौटी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जीतने से कुछ खास फर्क नहीं पड़ा है. वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद बुधवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस, मिचेल मार्श, जोश हेजलवुड समेत कई खिलाड़ी देश लौट आए. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें पैट कमिंस अपना सामना ट्रॉफी पर रखकर ले जाते दिख रहे हैं. इस दौरान कई फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर उनकी तस्वीर को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं.

कप्तान पैट कमिंस का वीडियो वायरल

जिस समय क्रिकेटर्स एयरपोर्ट से निकले, उस समय वहां कोई फैंस नजर नहीं आए. न ही खिलाड़ियों के स्वागत के लिए कोई नेता या अधिकारी पहुंचे थे. वायरल वीडियो देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा है कि कोई वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ट्रॉफी जीतकर अपने देश लौट रही है. वहीं एक फैंस ने बोला कि वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप का प्रसारण नहीं हुआ है. ये वीडियो देखकर भारतीय फैंस को काफी हैरानी हुई.

ये भी पढ़ें- Fact Check: वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन करने पर शाकिब अल हसन की हुई पिटाई? क्या है वायरल VIDEO की सच्चाई

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का नहीं हुआ स्वागत

क्रिकेट फैंस का कहना था कि अगर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप जीतकर मुंबई पहुंचते तो कई किलोमीटर लंबी लाइन लगी होती. वही एक यूजर्स ने लिखा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस अपने प्लेयर्स को ज्यादा सम्मान नहीं करते हैं लेकिन इसके बाद भी ये प्लेयर्स हर बार खुद को साबित करते हैं. वहीं कई यूजर्स को यह देखकर बहुत दुख हुआ कि वर्ल्ड चैंपियन को अपने घर में शानदार स्वागत नहीं मिला.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read