नरेंद्र मोदी स्टेडियम (सोर्स- सोशल मीडिया)
Narendra Modi Stadium Pitch Report: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहा है लेकिन इस बार यहां गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया है. स्पिनर्स ने इस पिच पर कसी हुई गेंदबाजी की है, जिसके चलते उन्हें विकेट भी खूब मिल हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाजों ने भी यहां अपना कहर बरपाया है. वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भी यहां की पिच कुछ ऐसा ही रहने वाला है.
वर्ल्ड कप में खेले गए हैं चार मुकाबले
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक चार मैच खेले गए हैं. चारों मैच डे-नाइट रहा है. इनमें से तीन मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने बेहद आसान जीत दर्ज की है. वहीं एक मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. इसको देखते हुए ये कहा जा सकता है कि टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनना यहां फायदेमंदर रहा है और फाइनल में भी यही सही हो सकता है.
तीर बार चेज करने वाली टीम ने दर्ज की जीत
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज इसी मैदान पर हुआ था. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 282 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने एक विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया था. वहीं दूसरे मैच में इस मैदान पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 191 रन पर ढेर कर दिया था और 31 ओवर में मैच जीत लिया था. तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इसी मैदान पर डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 33 रनों से मात दी थी और चौथे मैच में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 244 रन पर ऑल आउट कर दिया और 5 विकेट खोकर लक्ष्य का हासिल कर लिया था.
ये भी पढ़ें- Mohammed Shami पर हो रही है पैसों की बारिश, विज्ञापन के लिए बने ब्रांड्स की पहली पसंद
स्पिनर्स को मिलती है काफी मदद
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप के हो चुके मैचों के आंकड़ों को देखें तो यहां पर पहली पारी में तेज गेंदबाजों को नई गेंद से शुरुआत में बढ़िया मूवमेंट मिलता है लेकिन इसके बाद यहां विकेट धीमा हो जाता है. ऐसे में यहां स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है. दूसरी पारी में यहां विकेट सेटल हो जाता है और गेंद सीधे बल्ले पर आने लगती है. दूसरी पारी में रन चेज करने में ओस भी काफी मदद पहुंचाती है.
स्पिन और तेज गेंदबाजों ने चटकाए बराबर विकेट
वर्ल्ड कप में इस मैदान पर चार मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले और आखिरी मैच में यहां स्पिन और तेज गेंदबाजों को बराबर विकेट मिले हैं. दोनों तरह के गेंदबाजों ने पहले मैच में पांच-पांच और आखिरी मैच में सात-सात विकेट चटकाए. वहीं दूसरे और तीसरे मैच में में तेज गेंदबाज ने ज्यादा विकेट चटकाए. बता दें कि दूसरे मैच में यहां तेज गेंदबाजों ने 9 विकेट लिए थे. जबकि, स्पिन गेंदबाजों को चार विकेट मिले थे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.