SA vs BAN: वर्ल्ड कप 2023 के 23वें मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के शतक, कप्तान एडन मारक्रम और क्लासेन के अर्धशतकीय पारी के बदौलत अफ्रीकी टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 382 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 383 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य रखा. जिसे बांग्लादेश की टीम चेज नहीं कर पाई. क्विंटन डिकॉक प्लेयर ऑफ द मैच बने.
टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कप्तान का ये फैसला टीम के पक्ष में आया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 382 रन बनाए. अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 36 के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स (12 रन) और रासी वान दस दुसें (1 रन) पवेलियन लौट चुके थे. उसके बाद कप्तान एडन मारक्रम (60 रन) ने क्विंटन डिकॉक (174 रन) के साथ मिलकर पारी को संभाला. डिकॉक ने अपनी पारी में 15 चौके और 7 छक्के लगाए. 31वें ओवर में मारक्रम आउट हुए. उनके बाद आए हेनरिक क्लासेन ने 49 गेंदों में 90 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और दो चौके जड़े. डेविड मिलर (34 रन) और मार्को यानसन (1 रन) बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे.
टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही. सातवें ओवर के पहले और दूसरी गेंद पर टीम को लगातार दो झटके लगे. तंजिद हसन (12 रन) और नजमुल हसन शान्तो बिना खाते खोले ही पवेलियन लौट गये. इसके अगले ही ओवर में कप्तान शाकिल अल हसन भी एक रन बनाकर कैच आउट हो गए. मुशफिकुर रहम (8 रन) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गये. इसके बाद पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए महमदुल्लाह (111 रन) ने शतकीय पारी खेली. लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए. लिटन दास (12 रन) मेहदी हसन मिराज (11 रन), नसुम अहमद (19 रन), हसन महमूद (15 रन) और मुस्तफिजुर रहमान ने 11 रनों का योगदान दिया. सोरिफुल इस्लाम 6 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह से पूरी बांग्लादेश की टीम 46.4 ओवर में 233 रनों पर ढेर हो गई और टीम को 149 रनों से करारी हार मिली.
साउथ अफ्रीका के जेराल्ड कट्जी ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए. मार्को यानसन, लिजाड विलियम्स और कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट झटके. वहीं केशन महाराज को एक सफलता मिली. बांग्लादेशी गेंदबाजी की बात करें तो हसन महमूद को दो सफलता मिली. वहीं मेहदी हसन मिराज, सोरिफुल इस्लाम, शाकिब अल हसन ने एक-एक विकेट झटके. बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद साउथ अफ्रीका अब तक खेले गए पांच मैच में चार जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. वहीं बांग्लादेश की टीम को अब तक खेले गए पांच मैच में सिर्फ एक मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ ही जीत मिल पाई है.
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान दर दुसें, एडन मारक्रम (कप्तान), हाइनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, जेराल्ड कट्जी, केशन महाराज, कगिसो रबाडा, लिजाड विलियम्स.
लिटन दास (विकेटकीपर), तंजिद हसन, मेहदी हसन मिराज, नजमुल शान्तो, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), महमुदउल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद.
संजू सैमसन और तिलक वर्मा की रिकॉर्ड साझेदारी और अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी ने…
Jhansi Hospital Fire: झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू, पीएम मोदी…
Lakshmir Bhandar Scheme: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की ओर से लक्ष्मी भंडार स्कीम…
Jhansi Medical College Fire: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन वार्ड में शुक्रवार…
झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष में शुक्रवार…
Gomati Book Festival 2024: गोमती पुस्तक मेला में पिछले वर्षों की तुलना में लगभग 30…