Bharat Express

World Cup Semi Final IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर क्या करना चाहिए? सुनील गावस्कर ने बताया प्लान

World Cup Semi Final IND vs NZ: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में भारत को टॉस जीतकर क्या फैसला लेना चाहिए, पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने बताया प्लान.

Rohit Sharma And Sunil Gavaskar

रोहित शर्मा और सुनील गावस्कर (सोर्स-सोशल मीडिया)

World Cup Semi Final IND vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. मैच से पहले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को सलाह दी है कि टॉस जीतकर रोहित शर्मा को क्या करना चाहिए. गावस्कर ने कहा कि इस समय भारतीय गेंदबाज जिस फॉर्म में हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी करें या बाद में करें. हालांकि, उनका मानना है कि भारतीय टीम के लिए टारगेट का बचाव करना बेहतर रहेगा. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा अगर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हैं तो इससे न्यूजीलैंड टीम पर दबाव रहेगा.

पहले बल्लेबाजी करें या गेंदबाजी फर्क नहीं पड़ता

एक टीवी शो में पूर्व क्रिकेट सुनील गावस्कर ने वानखेड़े के पिच कंडिशन और टॉस को लेकर बातचीत की. गावस्कर ने कहा कि अगर आपके पास भारतीय टीम जैसा गेंदबाजी आक्रमण है, तो ये फर्क नहीं पड़ता है कि पहले बल्लेबाजी करें या बाद में. दूसरी पारी में अगर टीम गेंदबाजी करेगी तो इससे मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि हमने ये देखा है कि ओश पड़ने के बाद गेंद विकेटकीपर के पास तेजी से जाती है.

सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय लाइन अप में तीनों गेंदबाजों को मदद मिलेगी. वहीं कुलदीप यादव जैसे स्पिन गेंदबाजों को भी पिच पर मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि अगर भारत दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए टारगेट का बचाव करता है तो उनके हिसाब से मदद मिलेगी. क्योंकि विपक्षी टीम के सामने स्कोरबोर्ड का दबाव होगा. गावस्कर ने कहा कि आप 400 रन नहीं 260, 270 बनाएंगे, लेकिन कीवी टीम पर दबाव जरूर रहेगा.

वानखेड़े में भारत ने श्रीलंका को दी थी मात

बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला खेला था. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए थे. टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टम 19.4 ओवर में 55 रन पर ऑल आउट हो गई और टीम को 302 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के आगे श्रीलंका टीम ने घुटने टेक दिए थे.

ये भी पढ़ें- World Cup Semi Final IND vs NZ: बोल्ट ही नहीं साउदी से भी रोहित शर्मा को खतरा, जानें हिटमैन की कमजोरी!

-भारत एक्सप्रेस

Also Read