रोहित शर्मा (सोर्स-X)
World Cup 2023 1st Semi Final: वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों की भिड़ंत होगी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में हैं और वह अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम को आगे लेकर आए हैं. इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने एक शतक लगाया है. लेकिन रोहित अपनी बल्लेबाजी से विपक्षी टीम को शुरुआत से ही पीछे धकेल देते हैं. वह हर मैच में रन बना रहे हैं. हालांकि, सेमीफाइनल मुकाबला में उनके लिए राह आसान नहीं है. कीवी टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ड कप्तान रोहित शर्मा के लिए खतरा हो सकते हैं.
बोल्ट और साउदी हो सकते हैं खतरा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए शुरुआती ओवरों में ट्रेंट बोल्ट चुनौती होंगे. लेकिन बोल्ट से ज्यादा घातक रोहित के लिए टिम साउदी हो सकते हैं. दाएं हाथ का गेंदबाद उन्हें काफी परेशान कर सकता है. इसके उदाहरण कंगारू टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हैं. टिम साउदी के पास भी कंगारू गेंदबाजों वाला हथियार है. ऐसे में शुरुआत के ओवरों में रोहित शर्मा के लिए इन गेंदबाजों से निपटना किसी चुनौती से कम नहीं होगी.
मदुशंका ने किया था हिटमैन को बोल्ड
वर्ल्ड कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा जोश हेजलवुड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे. वहीं श्रीलंका के खिलाफ मैच में दिलशान मदुशंका ने उन्हें बोल्ड कर दिया था. रोहित शर्मा की कमी को ट्रेंट बोल्ट अच्छे से समझते हैं. ऑफ कटर गेंद को खेलने में रोहित शर्मा को परेशानी होती है और बोल्ट ऑफ कटर गेंद करना जानते हैं. ऐसे में मैच काफी दिलचस्प होने वाला है.
साउदी के पास है थ्री-कॉर्टर सीम गेंद
रोहित शर्मा के लिए इन स्विंगर गेंद भी परेशानी का कारण रहा है, लेकिन उसके लिए कंगारू गेंदबाज जोश हेजलवुड जैसा होना चाहिए. वहीं न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी के पास रोहित के लिए हथियार है. साउदी थ्री-कॉर्टर सीम बॉल फेंक सकते हैं, जो रोहित शर्मा के लिए खतरा उत्पन्न कर सकता है.
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में सता रही भारत से हार की चिंचा, ये है असली वजह!