बीजेपी-कांग्रेस
Chattishgarh Exit Poll 2023: देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर हुए मतदान के बाद अब सभी की निगाहें परिणाम पर टिकी हुई हैं. 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे, लेकिन उससे पहले आए एग्जिट पोल ने भी नेताओं के दिलों की धड़कनों को बढ़ा दिया है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को दोबारा सत्ता मिलने के अनुमान लगाए जा रहे हैं. एग्जिट पोल में कांग्रेस को 90 सीटों में से 40-50 सीटें और बीजेपी को 36-40 सीटें मिलने हुए दिखाया जा रहा है. 1-5 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं.
कांग्रेस को मुस्लिमों का बंपर वोट
India Today Axis My India के एग्जिट पोल दावा कर रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ कोई भी लहर नहीं है. चुनाव में जहां एक ओर बीजेपी को ब्राह्मणों का बंपर वोट मिला है तो वहीं कांग्रेस को मुस्लिमों ने खुलकर वोट दिया है. बीजेपी को राज्य में लोधी समाज का वोट भी गया है.
कांग्रेस का वोट शेयर घटा
एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को ब्राह्मणों का 32 फीसदी वोट मिला है. ये 2018 के मुकाबले 3 फीसदी कम है. हालांकि कांग्रेस के वोट शेयर में इस बार 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 2018 में कांग्रेस को 37 फीसदी वोट मिले थे. पिछले चुनाव की राह पर चलते हुए मुस्लिमों ने कांग्रेस का साथ दिया है. पार्टी को 75 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि अन्य जातियों के मिलने वोट में 8 प्रतिशत की कमी आई है. कांग्रेस को कुल 35 फीसदी वोट अन्य जातियों का मिला है. बीजेपी को ब्राह्मणों का भरपूर समर्थन मिला है. इस बार 2018 की तुलना में 5 फीसदी ज्यादा वोट मिला है. ये 58 प्रतिशत पहुंच गया है. एग्जिट पोल में ये भी दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर सिर्फ 5 प्रतिशत वोट ही मिले हैं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: वसुंधरा राजे ने राज्यपाल से की मुलाकात, सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म
गठबंधन को मिले 4 फीसदी वोट
बसपा और जीजीपी के गठबंधन को मिलने वाले ब्राह्मण और लोधी वोट प्रतिशत में 7 फीसदी की कमी आई है. 2 फीसदी ब्राह्मण और दो फीसदी लोधी वोट बसपा-जीजीपी को मिले हैं. इसके अलावा मुस्लिमों और अन्य 7 फीसदी की वोटों की गिरावट के साथ गठबंधन को 4 फीसदी वोट मिले हैं.
चुनावी वादों ने दिखाया असर
एग्जिट पोल के अनुमानित आंकड़े इशारा करते हैं कि बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादों से लोगों को काफी आकर्षित किया है. जिसमें खासकर विवाहित महिलाओं को साल में 12 हजार रुपये देने का ऐलान, 500 रुपये में गरीबों को एलपीजी सिलेंडर, भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को 10 हजार रुपये देने जैसी स्कीम शामिल है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.