Bharat Express

Patna Court Shootout: पटना के दानापुर कोर्ट में शूटआउट, पेशी पर लाए गए अपराधी को मारी गोली

Patna Court Shootout: पटना में कोर्ट के अंदर से ही गोली का कांड सामने आया है. यहां पेशी के लिए लाए गए अपराधी को ही कोर्ट में गोली मार दी गई.

Patna Court Shootout: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर से कोर्ट में शूटआउट का मामला सामने आया है. यहां की दानापुर कोर्ट के ही परिसर में पेशी के लिए लाए गए अपराधी छोटे सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक बेऊर जेल में बंद कैदी अभिषक कुमार उर्फ छोटे सरकार को दानापुर कोर्ट में पेशी के लिए आज लाया गया, लेकिन यहां बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. अपराधी छोटे सरकार को इस गोलीबारी में चार गोलियां लगी हैं.

इस भयानक गोलीबारी को लेकर पटना पश्चिम एसपी राजेश कुमार ने बताया कि अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरपुर का निवासी था. वो हत्या सहित कई मामलों में आरोपी था और बेउर जेल में बंद था. इसे आज पेशी के लिए दानापुर कोर्ट लाया जा रहा था. इसी दौरान दो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें छोटे सरकार को गोली लगीं गोली लगते ही छोटे सरकार जमीन पर गिर पड़ा था.

यह भी पढ़ें-Rajasthan CM: 33 साल बाद राजस्थान को मिला ब्राह्मण CM, संगठन पर है मजूबत पकड़, जानें भजन लाल के बारे में सबकुछ

क्या बोले जिम्मेदार अधिकारी

जानकारी के अनुसार गोली लगने के बाद आनन-फानन में अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार को निकट के अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को घटना स्थल से कारतूस के 4 खोखे मिले हैं. घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनसे इस घटना को लेकर पूरी जानकारी मांगी जा रकही है. पुलिस के मुताबिक गोली चलाने वाला युवक मुजफ्फरपुर का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें-BJP विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने की अभिनव पहल ‘YUVA@ Sarojini Nagar Conclave’ की शुरुआत

पहले भी हो चुके हैं कोर्ट परिसर में हमले

बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि बिहार के किसी कोर्ट परिसर में गोलीबारी का कांड हुआ है, बल्कि इससे पहले भी ऐसे कई कांड हो चुके हैं, जो कि कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read