Bharat Express

सिरोही में सभापति और आयुक्त पर 20 महिलाओं से रेप का आरोप, पीड़िता बोलीं- नौकरी का दिया था झांसा

Rajasthan Crime News: राजस्थान के सिरोही में एक महिला ने सभापति और आयुक्त पर 20 महिलाओं से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.

Rajasthan Crime News, Sirohi News

सिरोही नगर परिषद् सभापति और आयुक्त पर रेप का आरोप.

Rajasthan Crime News: राजस्थान के सिरोही नगर परिषद् के सभापति महेंद्र मेवाड़ा और तत्कालीन आयुक्त महेंद्र चैधरी पर गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ है. जानकारी के अनुसार पाली निवासी महिला ने पुलिस में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई. जिसके आधार पर सिरोही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनाने के नाम पर सभापति और आयुक्त ने मुझे और 15 से 20 अन्य महिलाओं को बुलाकर गैंगरेप किया. शिकायत में वीडियो बनाकर ब्लैकमेल का आरोप भी लगा है. पीड़िता ने बताया कि दो से तीन महीने पहले आंगनबाड़ी में काम करने के लिए वह अपने साथी महिलाओं के साथ सिरोही आई थी.

यह भी पढ़ेंः ‘दगाबाज हो तुम…’ RJD विधायकों के साथ रिलेक्स मूड में दिखें तेजस्वी यादव, गाना गाते Video वायरल

आयुक्त, सभापति और उसके साथियों ने किया दुष्कर्म

इस दौरान हम सभी लोग सभापति और आयुक्त से मिले. इस दौरान सभापति और महिलाओं ने हम सभी को आयुक्त के घर रुकवाया और खाने की व्यवस्था की. इस दौरान खाने-पीने में नशीला पदार्थ मिलाया गया. इसके बाद सभापति और आयुक्त के साथियों ने महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया.

खाने में मिला दी थी बेहोशी की दवा

पीड़िता ने कहा कि जब महिलाओं को होश आया तो उन्हें सिरदर्द हो रहा था. इसके बाद उन्होंने सभापति और आयुक्त से पूछा तो सभी हंस रहे थे और बताया कि हम लोगों ने इसके लिए ही तुम्हे यहां बुलाया था. इतना ही नहीं पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने वीडियो भी बना लिए. अब ये लोग ब्लैकमेल कर रहे हैं. महिलाओं से वीडियो वायरल नहीं करने के एवज में 5-5 लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः ‘माता-पिता से कहना संतोष बांगड़ को वोट दोगे तभी खाना खाएंगे…’ शिवसेना विधायक की स्कूली बच्चों से अपील, Video वायरल

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर

वहीं इस मामले की जांच कर रहे डिप्टी एसपी पारस चैधरी ने बताया कि कुछ समय पहले भी सिरोही महिला थाने में इन महिलाओं ने शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन जांच में शिकायत झूठी निकली. अब इन महिलाओं ने राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में 8 महिलाओं ने रिच याचिका लगाई थी. माननीय कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच शुरू की जा रही है.

Bharat Express Live

Also Read