Bharat Express

झारखंड कैबिनेट की बैठक में 25 प्रस्तावों को स्वीकृति, डिप्लोमा और इंजीनियरिंग करने वाली लड़कियों को मिलेगी राशि

राज्य छात्राओं को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए मानकी मुंडा छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना शुरू होगी.

सीएम चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई

Ranchi : सीएम चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में कुल 25 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जेट नियमावली में संशोधन किया गया है. तकनीकी शिक्षक नियुक्ति के लिए नई नियमावली के गठन की स्वीकृति दी गई है. राज्य छात्राओं को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए मानकी मुंडा छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना शुरू होगी.

कैबिनेट के अन्य प्रस्ताव

डिप्लोमा करने वाली छात्राओं को प्रति वर्ष ₹15000 और इंजीनियरिंग करने के लिए ₹30000 की वार्षिक राशि दी जाएगी. सभी वर्ग की छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा.
कैबिनेट ने राज्य के मंत्रियों के आवास के लिए मिलने वाली राशि में भी बढ़ोतरी की है . इसके लिए 114 करोड़ 47 लाख रुपया के प्रस्ताव को मंजूरी मिली.

इसे भी पढ़ें: NDA में शामिल हुए जयंत चौधरी, कहा- “हम लोगों के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं”

वित्त आयोग के गठन की भी स्वीकृति

इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में राज्यपाल के एक वरीय आप्त सचिव का पद स्वीकृत किया गया है. बैठक के महत्वपूर्ण प्रस्तावों में वित्त आयोग के गठन को भी स्वीकृति दी गई है. साथ ही झारखंड सरकार के अधीन राज्य के जितने भी आवासीय छात्रावास हैं उसके संचालन, प्रबंधन और भोजन के लिए छात्रावास पोषण योजना को स्वीकृति दी गई है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read