Bharat Express

J-K: ‘लक्ष्य’ के तहत तीन स्वास्थ्य संस्थानों को मिला नेशनल सर्टिफिकेशन

स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा सचिव भूपिंदर कुमार ने इन तीनों अस्पतालों के स्टाफ को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी.

laqkshya

प्रतीकात्मक तस्वीर

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने लक्ष्य कार्यक्रम के तहत जम्मू और कश्मीर के तीन प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थानों को नेशनल सर्टिफिकेशन प्रदान किया है, जो लेबर रूम और मातृत्व ऑपरेशन थिएटर की गुणवत्ता में महत्वपूर्ण विकास और सुधार को चिह्नित करता है. इसकी जानकारी जम्मू-कश्मीर सूचना और जनसंपर्क विभाग की तरफ से दी गई.

इस संस्थानों में सरकारी लाल देद अस्पताल श्रीनगर, जिला अस्पताल, गांदरबल और सरकारी अस्पताल, गांधी नगर (जम्मू) शामिल हैं. यह गुणवत्ता के उच्च मानकों को मान्यता देने और लेबर रूम और मैटरनिटी ओटी में मैटरनिटी केयर सुनिश्चित करने के लिए किया गया है.

स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा सचिव भूपिंदर कुमार ने इन तीनों अस्पतालों के स्टाफ को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए सभी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों और सीएचसी को लेबर रूम और मैटरनिटी ओटी में लक्ष्य मानकों के कार्यान्वयन के लिए कड़ी मेहनत करने पर जोर दिया, ताकि ताकि मातृ और नवजात स्वास्थ्य में और सुधार हो सके.

एनएचएम जेके के मिशन निदेशक आयुषी सूदन ने भी उपलब्धि के लिए तीन सुविधाओं और उनकी टीमों को बधाई दी.

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read