दिल्ली में प्रदर्शन करते भाजपा कार्यकर्ता.
AAP Big protest in Delhi: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में गड़बड़ी कर बीजेपी के महापौर बनाने पर आज दिल्ली में आप पार्टी ने प्रदर्शन किया. इसके बाद हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मिंटो रोड़ स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पहुंचे. इसके बाद सीएम केजरीवाल और भगवंत मान के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने इसी रोड़ पर स्थित भाजपा के केंद्रीय कार्यालय की ओर कूच किया. जिस पर दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
इधर आप पार्टी के प्रदर्शन के विरोध में भाजपा ने भी विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में आप कार्यालय की ओर कूच किया. इस पर पुलिस ने उनको मिटों रोड़ पर बैरिकेडिंग कर रोक दिया.
#WATCH | Delhi | AAP workers and leaders protest against BJP over allegations of rigging in Chandigarh mayor election. pic.twitter.com/qjgtICaGib
— ANI (@ANI) February 2, 2024
पाप के बाद कुदरत झाडू चलाता है
इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में जो हुआ वो शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि मेयर चुनाव में इन्होंने वोटों की चोरी की है. भाजपा के पाप का घड़ा अब भर चुका है. पाप के बाद कुदरत झाडू चलाता है. कैमरे में भाजपा की गड़बड़ी पकड़ी गई है. केजरीवाल ने कहा कि हम देश के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. आप जनता की आवाज को जितना रोकने की कोशिश करोगे वो उतनी ही बुलंद होगी. हालांकि केजरीवाल ने कहा कि हम शांतिपूर्वक तरीके से भाजपा मुख्यालय की ओर चलेंगे. अगर पुलिस रोकेगी तो रुक जाएंगे हम विवाद पैदा नहीं करना चाहते हैं.
लोगों को दिल्ली आने से रोका जा रहा- केजरीवाल
वहीं इससे पहले सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारे नेताओं और पार्षदों को रोका जा रहा है. आप ऑफिस को छावनी बना दिया गया है. अब तक हजारों कार्यकर्ताओं को रोका जा चुका है. सीएम ने कहा कि चंडीगढ़ में मेयर चुनाव से पहले वोट चोरी हुए. अब शांतिपूर्वक विरोध करने आ रहे लोगों को दिल्ली भर में रोका जा रहा है. पूरी दिल्ली में निर्वाचित विधायकों, पार्षदों और नेताओं को हिरासत में लिया जा रहा हैं.
#WATCH | Bharatiya Janata Party (BJP) workers hold a protest against Aam Aadmi Party (AAP) over the Chandigarh mayoral elections, in Delhi. pic.twitter.com/iEVyDCvJ2U
— ANI (@ANI) February 2, 2024
पुलिस ने जगह-जगह की बैरिकेडिंग
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को दीनदयाल उपाध्याय मार्ग वाली रोड़ पर जाने से रोकने के लिए सुबह से ही सड़कों पर बैरिकेडिंग कर दी थी. इसके अलावा पुलिस ने भाजपा और आप पार्टी के मुख्यालयों के पास भी बैरिकेडिंग की थी. इस पर आप की मंत्री आतिशी ने कहा कि पूरी दिल्ली में भारी बैरिकेडिंग है. आप नेताओं को हिरासत में लिया जा रहा है. सैकड़ों अर्द्धसैनिक बल कार्यालय के बाहर हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.