Bharat Express

आप विधायकों के साथ सुनीता केजरीवाल ने की बैठक, सभी MLAs ने दिया ये सुझाव

बीजेपी ने मांग की है कि कथित शराब नीति घोटाले में गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

Sunita Kejriwal

सुनीता केजरीवाल.

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता (Sunita Kejriwal) से मुलाकात की और कहा कि मुख्यमंत्री को जेल से ही सरकार चलानी चाहिए और इस्तीफा नहीं देना चाहिए. केजरीवाल को अब रद्द हो चुकी आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पिछले महीने गिरफ्तार किया था. वह 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं.

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) नेताओं के मुताबिक, मंगलवार को बैठक के दौरान ‘आप’ विधायकों ने सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) से कहा कि दिल्ली के दो करोड़ लोग मुख्यमंत्री के साथ खड़े हैं और उन्हें किसी भी कीमत पर इस्तीफा नहीं देना चाहिए. दिल्ली में ‘आप’ के 62 विधायकों में से 55 विधायक बैठक में मौजूद थे. ‘आप’ नेताओं ने कहा कि चार विधायक शहर से बाहर हैं जबकि तीन – केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन जेल में हैं. बीजेपी (BJP) ने मांग की है कि कथित शराब नीति घोटाले में गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

‘आप’ के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद विधायक सुनीता केजरीवाल से मिलना चाह रहे थे. हालांकि, गिरफ्तारी के खिलाफ पार्टी के विरोध प्रदर्शन और रामलीला मैदान में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की रैली के कारण बैठक में थोड़ी देरी हुई.

दिल्ली के मंत्री ने कहा कि आप विधायकों ने सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की और उनमें से लगभग 24 विधायकों ने अपने विचार व्यक्त किए. भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनीता केजरीवाल के साथ बातचीत कर सकते हैं। उनके अनुसार, इसलिए विधायकों ने उनसे आग्रह किया कि वह उनका संदेश केजरीवाल तक पहुंचा दें कि उन्हें अपना इस्तीफा दिए बिना जेल से ही सरकार चलाते रहना चाहिए.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read