Bharat Express

राहुल गांधी ने फिर फैलाया झूठ! विदेशों में देश को नुकसान पहुंचाते हैं- एस जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मेरी दिसंबर 2024 की अमेरिका यात्रा के बारे में जानबूझकर गलत जानकारी दी है.

Rahul Gandhi

सांकेतिक फोटो.

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मेरी दिसंबर 2024 की अमेरिका यात्रा के बारे में जानबूझकर गलत जानकारी दी है. जयशंकर ने स्पष्ट किया कि उनकी यह यात्रा अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात के लिए थी, न कि प्रधानमंत्री के लिए कोई निमंत्रण मांगने के उद्देश्य से.

जयशंकर ने कहा, “मैं अमेरिका में बाइडेन प्रशासन के विदेश मंत्री (Secretary of State) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) से मुलाकात करने गया था. इसके अलावा, मैंने हमारे महावाणिज्य दूत (कौंसल जनरल) की एक बैठक की अध्यक्षता भी की. मेरे प्रवास के दौरान अमेरिका के नवनियुक्त एनएसए ने मुझसे मुलाकात की, लेकिन किसी भी स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.”

उन्होंने आगे कहा कि यह सामान्य ज्ञान की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री आमतौर पर इस प्रकार के आयोजनों में शामिल नहीं होते. जयशंकर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “उनका झूठ राजनीतिक उद्देश्यों से प्रेरित हो सकता है, लेकिन इससे विदेशों में देश की छवि को नुकसान पहुंचता है.”

राहुल गांधी ने लोकसभा में क्या कहा था?

दरअसल, सोमवार को लोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने दावा किया था कि अगर भारत में एक मजबूत विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) प्रणाली होती, तो विदेश मंत्री को बार-बार अमेरिका जाकर प्रधानमंत्री की ताजपोशी के लिए अनुरोध नहीं करना पड़ता. उन्होंने कहा था, विदेश मंत्री को इतनी मेहनत न करनी पड़ती कि उन्हें अमेरिका जाकर कहना पड़ता- कृपया हमारे प्रधानमंत्री को बुलाइए.

राहुल गांधी के इस बयान के बाद जयशंकर ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए उनके दावे को पूरी तरह झूठा करार दिया और स्पष्ट किया कि उनकी अमेरिका यात्रा का मकसद कुछ और था, जिसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.


इसे भी पढ़ें- लोकसभा में Make in India पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- पीएम ने की कोशिश लेकिन हुए फेल


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read