Bharat Express

एक सज्जन को अमेठी ने ‘मैजिक’ दिखाया, उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया- राहुल गांधी पर जमकर बरसीं स्मृति ईरानी

Adani-Hindenburg Row: ईरानी ने कहा कि हज की नयी नीति कल आई है. जब इनकी (कांग्रेस) सरकार थी, तब हज के लिए आवेदन के लिए पैसा देना पड़ता था.

smriti irani and rahul gandhi

स्मृति ईरानी और राहुल गांधी

Adani-Hindenburg Row: अडानी मामले को लेकर लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा था. वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन्हें अमेठी ने ‘मैजिक’ दिखाया, उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया. स्मृति ईरानी ने इशारों ही इशारों में आरोप लगाया कि ‘परिवार’ ने अमेठी में कई ऐसी जमीनों को अपने कब्जे में ले लिया, जिन्हें फाउंडेशन या फैक्टरी के लिए आवंटित किया गया था.

स्मृति ईरानी ने कहा कि आज एक सज्जन जिन्हें अमेठी ने ‘मैजिक’ दिखाया और चार विधानसभा सीट पर जिनकी जमानत जब्त हुई, उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया. उनका इशारा 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल गांधी की हार और अपनी जीत की ओर था. स्मृति ईरानी ने कहा, ‘‘1981 में एक फाउंडेशन ने अमेठी में 40 एकड़ की जमीन ली. वहां पर कहा गया कि हम अमेठी की जनता के लिए मेडिकल कॉलेज बना देंगे. उस जमीन पर परिवार ने अपने लिए गेस्टहाउस बनवा लिया.’’

केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि अमेठी में ‘परिवार’ के अस्पताल ने एक व्यक्ति का इलाज नहीं किया और वापस लौटा दिया, क्योंकि उसके पास आयुष्मान भारत का कार्ड था. बाद में उस व्यक्ति की मौत हो गई. ईरानी ने गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि अमेठी में एक फैक्टरी के लिए जमीन ली गई. अचानक यह जमीन फाउंडेशन को दी गई. उन्होंने कहा कि बाद में परिवार ने जमीन खाली नहीं की. किसान अदालत जाता है और जमीन खाली करने का आदेश लाता है. आज भी वो जमीन पर बैठे हुए हैं. आज ये गरीब की बात करते हैं.

ये भी पढ़ें: सभी बड़े घोटालों में शामिल थे कांग्रेस नेता, जमानत पर है गांधी परिवार- राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार

कांग्रेस सरकार में हज के लिए आवेदन के लिए पैसा देना पड़ता था- ईरानी

ईरानी ने कहा कि हज की नयी नीति कल आई है. जब इनकी (कांग्रेस) सरकार थी, तब हज के लिए आवेदन के लिए पैसा देना पड़ता था. अब किसी को आवेदन का पैसा नहीं देना पड़ेगा, यह मोदी सरकार ने सुनिश्चित किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीति के कारण हज पर प्रति व्यक्ति 50 हजार रुपये की बचत हो रही है. ईरानी ने कहा कि महिलाओं से जुड़े बजट में 130 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. बता दें कि लोकसभा में राहुल गांधी ने अडानी ग्रुप-हिंडनबर्ग मामले को लेकर गौतम अडानी और मोदी सरकार पर निशाना साधा था.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read