Bharat Express

Aditya L1 Launch: आसमान को चीरता हुआ सूरज की ओर बढ़ रहा है Aditya L1

अब तक सूरज पर सैटेलाइट भेजने वाले देशों में अमेरिका- पायनियर 5- 1960, जर्मनी और अमेरिका का मिशन- हेलिओस- 1974, जापान- हिनोटोरी- 1981, यूरोपियन स्पेस एजेंसी- यूलिसिस- 1990 और चीन- AS0S-2022 शामिल है.

Aditya L1 Launch Live Updates

Aditya L1 Launch Live Updates

Aditya L1 Launch: भारत ने सूर्य के लिए अपना पहला सौर मिशन आदित्य-एल1 – लॉन्च कर दिया है. आदित्य एल1 को श्रीहरिकोटा स्थित स्पेस सेंटर से 11 :50 बजे लॉन्च किया गया. इस खास मौके के लाखों लोग गवाह बने. चंद्र विजय के बाद भारत अब सूर्य विजय की ओर अग्रसर है. इसे धरती से करीब 15 लाख किलोमीटर दूर एल 1 पॉइंट पर छोड़ा जाएगा. समय के साथ आदित्य सूर्य के आस-पास की गतिविधियों पर नजर रखेगा. अब तक सूरज पर सैटेलाइट भेजने वाले देशों में अमेरिका- पायनियर 5- 1960, जर्मनी और अमेरिका का मिशन- हेलिओस- 1974, जापान- हिनोटोरी- 1981, यूरोपियन स्पेस एजेंसी- यूलिसिस- 1990 और चीन- AS0S-2022 शामिल है. bharatexpress.com आदित्य एल 1 की लॉन्चिंग पर एक लाइव ब्लॉग चला रहा है. सभी नवीनतम अपडेट के लिए बने रहें.

Also Read