ताज की खूबसूरती पर फिदा हुईं सुंदरियां
आगरा का ताजमहल दुनिया की खूबसूरत एतिहासिक इमारतों में से एक है.इसकी खबूसूरती पर चार-चांद लगाए 21 देशों की 38 सुंदरियों ने.ये सब ताज का दीदार करने पहुंची.फिर वहां इन्होंने सामूहिक तौर पर पोज दिए.ताजमहल को देखकर सभी की सभी सुंदरियां मंत्रमुग्ध हो गयीं. दिल्ली से ताजमहल का दीदार करने पहुंची सभी मॉडल्स मिस सुपर मॉडल वर्ल्ड वाइड 2022 कॉन्टेस्ट की प्रतिभागी हैं. इसका फिनाले जयपुर में होना है.
ताजमहल की खूबसूरती की दुनिया दीवानी है. इसका दीदार करने हर रोज देश-विदेश से हजारों पर्यटक आते हैं. वे ताज में बिताए खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद करते हैं. ताज के साए में इन खूबसूरत स्मारक में अलग-अलग देशों की 38 सुंदरियों को एक साथ देखकर पर्यटक भी हैरान रह गए.
फिलीपिंस, फ्रांस, नीदरलैंड, रूस, बेलारूस, फिनलैंड, श्रीलंका, थाइलैंड, बांग्लादेश, म्यांमार आदि देशों की मॉडल्स ने ताजमहल में फोटोशूट कराया. इनके साथ भारतीय सुंदरी मोनाली प्रधान भी शामिल थीं. सभी मॉडल्स मिस सुपर मॉडल वर्ल्ड वाइड 2022 कॉन्टेस्ट की प्रतिभागी हैं. इसका फिनाले जयपुर में होना है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.