Bharat Express DD Free Dish

Ahmedabad plane crash: प्लेन क्रैश वाली जगह पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, हालात का लिया जायजा, घायलों को हर संभव मदद का दिलाया भरोसा

गृहमंत्री अमित शाह घटनास्थल पर हालात का जायजा लेने पहुंचे. जहां उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मौजूदा स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु मौजूद रहे.

ahmedabad plane crash

ahmedabad plane crash

Ahmedabad plane crash: गुरुवार को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में अबतक 240 यात्रियों के मौत की जानकारी मिल रही है. एयर इंडिया का यह विमान AI-171 अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. लेकिन टेकऑफ के मात्र 5 मिनट के अंदर प्लेन क्रैश हो गया. प्लेन में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक और 1 कनाडा का नागरिक सवार था. इस हादसे में एक यात्री के जिंदा बचने की खबर सामने आ रही है. इस घटना से पूरे देश में गम का माहौल है. पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे पर दुख जताया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार की शाम अहमदाबाद पहुंचे जहां उन्होंने हालात का जायजा लिया.

घटनास्थल पर पहुंचे अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह घटनास्थल पर हालात का जायजा लेने पहुंचे. जहां उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मौजूदा स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु मौजूद रहे.

घायलों से की मुलाकात

घटनास्थल का जायजा लेने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने घायलों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

हादसे को मैं शब्दों में नहीं कर सकता बयां- शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. आपदा प्रतिक्रिया बलों को तुरंत दुर्घटनास्थल पर भेज दिया गया है. स्थिति का आकलन करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री श्री हर्ष संघवी और अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त से बात की है.”

प्रधानमंत्री ने भी व्यक्त किया शोक

वहीं अहमदाबाद हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है. यह दिल दहला देने वाली घटना है. इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएँ इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूँ जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं”

टाटा समूह मृतक के परिजनों को देगा 1 करोड़ का मुआवाजा

बता दें कि, अहमदाबाद हादसे पर टाटा समूह ने दुख व्यक्त करते हुए मुआवजे का ऐलान किया है. टाटा समूह ने कहा है कि वो इस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाले प्रत्येक परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देगा. ये सभी जानकारी टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने दी है. उन्होंने कहा कि हम बीजे मेडिकल छात्रावास के निर्माण में भी मदद करेंगे.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read