Bharat Express DD Free Dish

Ahmedabad Plane Crash: हादसे के बाद सिविल अस्पताल में परिजन कर रहे अपनों के शवों का इंतजार, कहा- नहीं सोचा था कि ऐसा भी हो जाएगा

अहमदाबाद हादसे में एक युवक उत्तम के चाचा और चाची की मौत हो गई. उत्तम ने बताया कि उनके अंकल और आंटी छुट्टियां मनाने भारत आए हुए थे. 2 महीने तक छुट्टियां मनाने के बाद वो ब्रिटेन वापस लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

Ahmedabad Plane Crash

Ahmedabad Plane Crash

Ahmedabad Plane Crash: 12 जून को अहमदाबाद के मेघानी नगर इलाके में एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 क्रैश हो गई. जिसमें प्लेन में सवार 242 यात्रियों में से 241 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी थे. एयर इंडिया की ये प्लेन अहमदाबाद से लंदन जा रही थी. जो टेकऑफ के एक मिनट के अंदर ही हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में किसी ने अपना बेटा खोया, तो किसी ने अपना पति. वहीं इस हादसे में अपनों को खोने वाले अनेकों नामों में से एक नाम उत्तम का भी है. जिन्होंने 12 जून को अहमदाबाद प्लेन हादसे में अपने चाचा और चाची को खो दिया.

उत्तम ने बताया कि उनके अंकल और आंटी छुट्टियां मनाने भारत आए हुए थे. 2 महीने तक छुट्टियां मनाने के बाद वो ब्रिटेन वापस लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. जिसमें उन दोनों की मौत हो गई. अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में अपने चाचा और चाची के शवों का इंतजार कर रहे उत्तम ने बताया कि उन्होंने जीवन में भी ऐसा नहीं सोचा था कि ये हादसा हो जाएगा.

डीएनए सैंपल रिजल्ट का वेट कर रहे परिजन

अहमदाबाद प्लेन हादसे में मारे गए सभी शवों के शिनाख्त के लिए डीएनए सैंपल की जरूरत पड़ रही है. क्योंकि सभी शव एकदम जल चुके हैं. उत्तम ने बताया कि वो डीएनए सैंपल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash: प्लेन हादसे के बाद दहशत में जी रहे बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्र, छोड़कर जा रहे हैं हॉस्टल

एयर इंडिया की ट्वीट के बाद हादसे की मिली सूचना

उत्तम ने बताया कि 12 जून को वो अपने घर पर बैठे हुए थे. तभी एयर इंडिया ने ट्वीट कर इस हादसे की जानकारी दी. जिसके बाद वो लोग अपने परिजनों को खोजते हुए अहमदाबाद अस्पताल पहुंचे.

एयरपोर्ट से दो किलोमीटर दूर है मेघनी नगर

बता दें कि, अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI – 171 मेघनी नगर में क्रैश हो गई. मेघनी नगर, अहमदाबाद का एक घनी आबादी वाला इलाका है. जो कि सरदार बल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 2 किलोमीटर दूर है. इस इलाके के आसपास कई ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल जैसे-साबरमती रिवर फ्रंट, इस्कॉन मंदिर, टीन दरवाजा, कांकरिया झील मौजूद है.

हादसे के वक्त 242 लोग थे प्लेन में मौजूद

एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 12 जून को 1 बजकर 38 मिनट पर टेकऑफ किया था और मात्र एक मिनट के अंदर मेघानी नगर में क्रैश हो गया. हादसे के समय इस प्लेन में 242 लोग मौजूद थे. जिसमें से सिर्फ एक व्यक्ति जिंदा बच पाया है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read