सपा प्रमुख अखिलेश यादव.
Akhilesh Yadav on Bharat Jodo Nyay Yatra: लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में भगदड़ मची है. बंगाल में ममता बनर्जी किसी भी गठबंधन से इंकार कर रही है तो वहीं बिहार में नीतीश कुमार एनडीए में वापसी कर चुके हैं. इस बीच यूपी से भी कांग्रेस के लिए कोई अच्छी खबर नहीं है. जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव ने सपा को 11 सीटें देने का ऐलान किया था. लेकिन कांग्रेस सीट शेयरिंग पर सपा के दावे को सिरे से खारिज कर रही है. इधर सपा ने तो 16 प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर दी है.
यूपी में जारी सियासी उठापटक के बीच शनिवार को अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें अभी तक कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का न्योता नहीं मिला है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कई बड़े-बड़े आयोजन होते रहते हैं, लेकिन हम लोगों को निमंत्रण नहीं मिलता.
यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव से पहले खेला करने की तैयारी में BJP, कांग्रेस के 15 MLA NCP शामिल होंगे!
…तो राम मंदिर जरूर जाएंगे
जब पत्रकारों ने अखिलेश यादव से राम मंदिर के न्योते पर पूछा तो उन्होंने कहा कि राम मंदिर में मांगने पर उन्हें निमंत्रण दिया गया था. उन्होंने कहा कि जब भगवान बुलाएंगे तो वे राम मंदिर जरूर जाएंगे. बता दें कि सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 16 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. वहीं इन 16 में से 11 उम्मीदवार ओबीसी के हैं.
कांग्रेस ने सीट शेयरिंग फाॅर्मूले पर जताई असहमति
कांग्रेस को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 11 सीटें देने का प्रस्ताव दिया था. इसकी घोषणा अखिलेश ने अपनी ओर से स्वयं की थीं. हालांकि उन्होंने अपनी पोस्ट में यह भी दावा किया कि कांग्रेस भी इस फाॅर्मूले से सहमत है. लेकिन थोड़ी देर बाद ही कांग्रेस की प्रदेश इकाई के नेताओं ने इस फाॅमूले को खारिज कर दिया.
यह भी पढ़ेंः MLA खरीद फरोख्त मामला: नोटिस सर्व कराने मंत्री आतिशी के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम