अखिलेश यादव
Manipur Violence: एक दिन के अजमेर दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मणिपुर में तीन महीनों से जारी हिंसा (Manipur Violence) को लेकर भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. मीडियार्मियों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जो भी मणिपुर में हो रहा वह सरकार करा रही है. सरकार की जानकारी में होते हुए भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं और इसलिए प्रधानमंत्री और उनके भाजपा नेता लोकसभा का सामना नहीं कर पा रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा, “हमें उस दिन को याद करना चाहिए जब प्रधानमंत्री ने संसद की सीढ़ियों पर अपना सर रखा था, उससे लोगों को लगा था कि लोकतंत्र मजबूत होगा. आज वही सरकार लोकसभा का सामना नहीं कर पा रही है.”
जो भी मणिपुर में हो रहा वह सरकार करा रही है। सरकार की जनकारी में होते हुए भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं और इसलिए प्रधानमंत्री और उनके भाजपा नेता लोकसाभ का सामना नहीं कर पा रहे हैं। हमें उस दिन को याद करना चाहिए जब प्रधानमंत्री ने संसद की सीढ़ियों पर अपना सर रखा था, उससे लोगों को लगा… pic.twitter.com/kmh9G7CRzu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2023
बार-बार स्थगित करनी पड़ी है सदन की कार्यवाही
मणिपुर हिंसा मामले पर संसद में जमकर हंगामा हो रहा है. विपक्षी दल पीएम मोदी से सदन में आकर जवाब देने की मांग कर रहे हैं. वहीं सत्ताधारी दल का कहना है कि मणिपुर के साथ-साथ बंगाल की हिंसा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत तमाम मामलों पर चर्चा होनी चाहिए. इन गतिरोधों के के कारण सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी है.
लोकसभा में मणिपुर के मुद्दे पर शुक्रवार को भी गतिरोध बरकरार रहा और सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जल्द चर्चा की मांग कर रहे विपक्षी सदस्यों के शोर- शराबे के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद स्थगित कर दी गई. वहीं राज्य सभा में भी मणिपुर मामले पर गतिरोध बरकरार है और सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी है.
कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘ इंडिया ’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के अन्य घटक दल मानसून सत्र के पहले दिन से ही मणिपुर में जातीय हिंसा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद में वक्तव्य देने और चर्चा कराए जाने की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर हंगामे के कारण दोनों सदनों में कार्यवाही बाधित रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.