Bharat Express

Caste Census: ओबीसी जनगणना पर राहुल गांधी के बयान से अखिलेश की बढ़ी बेचैनी, सपा को हो सकता है बड़ा नुकसान!

Caste Census: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ओबीसी के लिए जातिगत जनगणना कराने का वादा किया है. जिसके बाद अब INDIA गठबंधन में शामिल दलों की बेचैनी बढ़ने लगी है.

राहुल गांधी के बयान से अखिलेश बेचैन

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ओबीसी के लिए जातिगत जनगणना कराने का वादा किया है. जिसके बाद अब INDIA गठबंधन में शामिल दलों की बेचैनी बढ़ने लगी है. खासकर वो क्षेत्रीय दल, जिनके राज्य में ओबीसी वोटर्स की तादाद काफी ज्यादा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश भी शामिल हैं. जहां पर ओबीसी की आबादी 40 से 45 फीसदी है. अब ओबीसी की संख्या को देखते हुए सपा की बेचैनी भी बढ़ गई है. सपा राहुल गांधी के बयान से हैरत में है, क्योंकि अभी तक कांग्रेस ने खुद को ओबीसी राजनीति से दूरी बनाकर रखी थी.

राहुल गांधी के बयान पर अखिलेश का पलटवार

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राहुल गांधी के बयान पर बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस की ओर से जातीय जनगणना की बात करना भारतीय राजनीति में चमत्कार जैसा है. ये बयान देने के बाद भले ही अखिलेश यादव ने कहा कि इससे अधिक खुशी की बात नहीं हो सकती है कि कांग्रेस जातिगत जनगणना की बात कर रही है. इससे साफ है कि वो लोग भी समाजवादियों के रास्ते पर चलने का फैसला कर रहे हैं. अखिलेश यादव ने ये बयान हाल ही में मध्य प्रदेश दौरे के समय दिया था.

“सपा पर को असर नहीं पड़ेगा”

दूसरी तरफ सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीके जामेई का कहना है कि यह मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी या राममनोहर लोहिया के नेतृत्व वाली संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी जैसी पार्टियां ही थीं, जिन्होंने फूलनदेवी और भगवती देवी जैसी दलित महिलाओं को संसद तक पहुंचाया. सपा का मूल मंत्र सामाजिक न्याय पार्टी है. कांग्रेस की तरफ से ओबीसी जनगणना कराने का वादा करने से सपा को कोई असर नहीं पढ़ने वाला है.

सपा को हो सकता है भारी नुकसान

समाजवादी पार्टी भले ही कांग्रेस के ओबीसी कार्ड से खुद को असुरक्षित महसूस न होने का दावा करती हो, लेकिन सियासी जानकारों का मानना है कि अगर कांग्रेस का ये पैंतरा काम कर जाएगा तो इससे समाजवादी पार्टी, जेडीयू के अलावा अन्य क्षेत्रीय दलों को भारी नुकसान हो सकता है. इन दलों का ओबीसी वोटर्स छिटक सकता है.

यह भी पढ़ें- Election Survey: MP में BJP-CONGRESS के बीच कांटे की टक्कर, जानिए सीएम पद के लिए कौन है लोगों की पहली पंसद

बता दें कि राहुल गांधी ने 30 सितंबर को मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. जहां उन्होने कहा था कि “ओबीसी की सही आबादी का पता ही नहीं है. अब वह समय आ गया है जब हमें हिंदुस्तान का एक्सरे करना है. ये पता लगाना है कि ओबीसी की आबादी कितनी है. अगर हमारी सरकार आई तो हम पहले यही काम करके दिखाएंगे.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read