Bharat Express

अंबानी परिवार ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि, Nita Ambani बोलीं- देश के महान बेटे थे Ratan Tata

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रतन नवल टाटा देश की एक महान शख्सियत के साथ ही देश के बेटे थे.

Nita Ambani

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी.

रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर दिवाली डिनर का आयोजन किया गया. जिसमें अंबानी परिवार के साथ ही हजारों की संख्या में कर्मचारी शामिल हुए. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) और उनके परिवार के सदस्यों ने रतन टाटा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रतन नवल टाटा देश की एक महान शख्सियत के साथ ही देश के बेटे थे. उनके जाने से देश और उद्योग जगत को बड़ी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है.

देश के साथ खड़े रहे रतन टाटा- Nita Ambani

नीता अंबानी (Nita Ambani) ने आगे कहा, रतन टाटा कारोबार को लेकर बहुत ही अच्छा विजन और शानदार सोच रखते थे, इसके साथ ही रतन टाटा अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा गरीब, असहाय और जरूरतमंदों के लिए खर्च करते थे. देश को जब भी जरूरत पड़ी तो रतन टाटा हमेशा भारत के साथ खड़े हुए दिखाई दिए. कर्मचारियों से लेकर समाज की भलाई के लिए उन्होंने तमाम फैसले लिए. उनके जाने से हम सब बहुत दुखी हैं.

यह भी पढ़ें- टीवी चैनलों पर भड़के मुख्य चुनाव आयुक्त? राजीव कुमार बोले- काउंटिंग शुरू होने से पहले ही TV पर दिखाए जा रहे थे रुझान

अपने संबोधन के दौरान नीता अंबानी ने कुछ पुरानी यादों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, रतन टाटा न सिर्फ मेरे ससुर धीरूभाई अंबानी के सबसे अच्छे दोस्त थे, बल्कि उन्होंने मुकेश अंबानी और मेरे परिवार के साथ भी हमेशा दोस्ती वाला रिश्ता कायम रखा. मेरे बेटे आकाश अंबानी ने उनके मार्गदर्शन में बहुत कुछ सीखा.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read