वीडियो ग्रैब
Amethi News Today: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से बीच सड़क पर तलवार से केक काटने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ युवक अपनी बाइकें खड़ी करके एक बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए तलवार से केक काटते नजर आ रहे हैं.
संवाददाता के अनुसार, यह घटना अमेठी के मुसाफिरखाना थानाक्षेत्र की है. वीडियो सामने आने के बाद से ही पुलिस उन युवकों की तलाश में जुट गई है. कहा जा रहा है कि उनकी पहचान होने के बाद पुलिस ने उन युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है. हालांकि, सूबे में इस तरह का ये पहला मामला नहीं है, पहले भी कई बार प्रदेश के तमाम हिस्सों से तलवार केक काटने के वीडियो सामने आ चुके हैं.
अब तक कई घटनाओं में पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की है. हालांकि, ऐसी घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही. दबंग प्रवृत्ति के लोगों द्वारा तलवार लहराकर जश्न मनाने या तलवार से केक काटने का शौक बखूबी जारी है.
वीडियो में क्या दिख रहा?
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक मजे से बाइक पर केक रखकर उसे तलवार से काट रहे हैं. इस दौरान खूब हो-हल्ला भी मचाया. वीडियो जब सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ तो बहुत-से लोगों ने उनके कारनामे को गलत बताया. इस मामले पर एसएचओ विनोद कुमार सिंह का बयान आया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ऐसा करने वाले युवकों की पहचान की कोशिश चल रही है. उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
-योगेंद्र श्रीवास्तव
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.