Bharat Express

सचिन पायलट का नंबर नहीं आएगा- सीएम गहलोत के साथ तनातनी पर अमित शाह ने कसा तंज, बोले- बेवजह झगड़ रहे, बीजेपी की बनेगी सरकार

Amit Shah in Bharatpur: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल में देश के चप्पे-चप्पे पर भाजपा का निशान, भाजपा का झंड़ा और भाजपा की विचारधारा को पहुंचाने का काम किया है.”

amit shah in rajasthan

गृह मंत्री अमित शाह

Amit Shah in Rajasthan: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को राजस्थान के भरतपुर में बूथ अध्यक्ष संकल्प सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बीच चल रही तनातनी पर कटाक्ष किया. अमित शाह ने कहा, “पायलट जी आप कुछ भी कर लो आपका नंबर नहीं आएगा, आपका योगदान शायद जमीन पर गहलोत जी से ज्यादा हो सकता है मगर कांग्रेस के खजाने में गहलोत जी का योगदान ज्यादा है.”

सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच टकराव पर चुटकी लेते हुए अमित शाह ने कहा, “यहां राजस्थान में, दोनों लोग सत्ता के लिए लड़ रहे हैं. गहलोत साहब कह रहे हैं कि मैं उतरना नहीं चाहता और पायलट कह रहे हैं कि मैं बनना चाहता हूं. ये खामखा झगड़ रहे हैं, क्योंकि सरकार तो भाजपा की बननी है.”

गहलोत सरकार पर बरसे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस दौरान गहलोत सरकार पर जमकर बरसे. अमित शाह ने कहा, “गहलोत सरकार राजस्थान में आजादी के बाद आई हुई भ्रष्ट से भ्रष्ट सरकारों में से एक है. मुझे पूरा भरोसा है कि भाजपा राज्य में 2/3 बहुमत से सरकार बनाएगी. 2024 में तीसरी बार राजस्थान की 25 लोकसभा सीटें भाजपा के खाते में जानी है.”

ये भी पढ़ें: “अगर मैं भ्रष्टाचारी हूं तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं”, CBI के सामने पेश होने से पहले अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी पर बोला हमला

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल में देश के चप्पे-चप्पे पर भाजपा का निशान, भाजपा का झंड़ा और भाजपा की विचारधारा को पहुंचाने का काम किया है. अभी-अभी राहुल बाबा ने बड़ी यात्रा की, देशभर में पैदल चलें… इतनी बड़ी यात्रा करके आए और कांग्रेस के गढ़ जैसे नॉर्थ ईस्ट के अंदर 3 चुनाव हुए, कांग्रेस पार्टी का पूरा सफाया हो गया.”

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, “आज उसी कांग्रेस पार्टी को लोकसभा में विपक्ष के नेता का भी स्टेटस नहीं मिल पाया है. भाजपा को यह यश और विस्तार हमारे बूथ कार्यकर्ता के परिश्रम और पराक्रम के आधार पर मिला है.”

अमित शाह ने कहा, “पीएम मोदी ने जिस तरह से भाजपा के माध्यम से जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति की है. भारत को सुरक्षित बनाया है, गरीब कल्याण के सूत्र को चरितार्थ किया है. उसी का परिणाम है कि चुनाव कहीं भी हो. विजय भारतीय जनता पार्टी की ही होगी.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read