Bharat Express

Amit Shah Mizoram Visit: असम और मिजोरम के तीन दिवसीय दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, यहां जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

Amit Shah Mizoram Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस समय असम और मिजोरम के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, जहां कार्यक्रम में शामिल होंगे और असम में पुलिस अकादमी का उद्घाटन करेंगे.

Amit Shah Mizoram Visit

Amit Shah Mizoram Visit

Amit Shah Mizoram Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस समय पूर्वोत्तर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. आज, वह असम और मिजोरम में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल शुक्ला ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अमित शाह शनिवार को मिजोरम का एक दिवसीय दौरा करेंगे, जहां वह आइजोल के मध्य स्थित असम राइफल्स के प्रतिष्ठानों को जोखावसांग स्थानांतरित करने के लिए आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे. यह स्थान आइजोल से लगभग 15 किलोमीटर दूर है.

अमित शाह के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. प्रमुख मार्गों और स्थानों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए राज्य पुलिस के अलावा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को भी तैनात किया गया है.

गृह मंत्री का मिजोरम में आगमन शनिवार दोपहर करीब 1:45 बजे लेंगपुई हवाई अड्डे पर होगा. उसके बाद, वह दोपहर तीन बजे खटला क्षेत्र में अर्धसैनिक बल के मिजोरम रेंज के 23 सेक्टर मुख्यालय में असम राइफल्स के प्रतिष्ठानों को जोखावसांग स्थानांतरित करने के समारोह में भाग लेंगे.

अमित शाह के मिजोरम दौरे के कार्यक्रम

  1. मिजोरम दौरे का समय: अमित शाह का मिजोरम दौरा शनिवार को होगा. वह एक दिवसीय दौरे पर मिजोरम जाएंगे.
  2. कार्यक्रम: मिजोरम में वह असम राइफल्स के प्रतिष्ठानों को आइजोल से जोखावसांग स्थानांतरित करने के समारोह में हिस्सा लेंगे.
  3. सुरक्षा इंतजाम: सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. राज्य पुलिस, बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवान प्रमुख मार्गों और स्थानों पर तैनात किए गए हैं.
  4. आने का समय: अमित शाह का आगमन शनिवार को दोपहर करीब 1:45 बजे लेंगपुई हवाई अड्डे पर होगा.

अमित शाह का असम दौरा

असम के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर पोस्ट करके कहा, “हम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का असम की पवित्र भूमि पर जोरहाट हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत करते हैं.” जोरहाट पहुंचने के बाद, गृह मंत्री गोलाघाट जिले के निकटवर्ती कस्बे डेरगांव के लिए रवाना हो गए.

अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को अमित शाह पुलिस अकादमी का उद्घाटन करेंगे, जिसका पहला चरण 167.4 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हो चुका है. इसके साथ ही, पुलिस अकादमी के दूसरे चरण की आधारशिला भी अमित शाह द्वारा रखी जाएगी, जिसकी लागत 425.48 करोड़ रुपये है. इसके बाद गृह मंत्री मिजोरम के लिए रवाना हो जाएंगे.

मिजोरम में अमित शाह के कार्यक्रम

मिजोरम में, अमित शाह असम राइफल्स के प्रतिष्ठानों को आइजोल से जोखावसांग स्थानांतरित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम को अमित शाह गुवाहाटी लौटेंगे और कोइनाधोरा क्षेत्र में राज्य अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे.

रविवार को कोकराझार में कार्यक्रम

रविवार सुबह, अमित शाह ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (एबीएसयू) के 57वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करने के लिए कोकराझार जिले के दोतमा जाएंगे. इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री, बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) के प्रमुख प्रमोद बोरो, वरिष्ठ मंत्री, सांसद और प्रमुख हितधारक मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: Spacex-NASA ISS Mission: 9 महीने बाद अंतरिक्ष से धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स, एलन मस्क के रॉकेट वाला यान रवाना

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read