Bharat Express

Amit Shah: मिशन 2024 पर झारखंड पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, बाबा बैद्यनाथ के किए दर्शन, विजय संकल्प रैली के जरिए फूंका चुनावी बिगुल

बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि अमित शाह ने मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की. गृह मंत्री ने मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच पुजारियों के साथ पूजा-अर्चना की.

Amit Shah

विजय संकल्प रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Amit Shah: बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शनिवार को झारखंड के देवघर पहुंचे और बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन किए. उनके दौरे को 2024 के लोकसभा चुनाव और झारखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अहम माना जा रहा है. इस दौरान उन्होंने भाजपा की ‘विजय संकल्प रैली’ को संबोधित करते हुए चुनावी बिगुल फूंका.

विजय संकल्प रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि बजट में मध्यम वर्ग को राहत देने का कार्य किया है. जिनकी आय 7 लाख रुपए से कम है उनको इनकम टैक्स में छूट दी है. सरकार आदिवासी भाईयों के लिए 740 एकलव्य मॉडल स्कूल तैयार करेगी जिसके लिए 38,000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.

IFFCO की गारंटी है कि उत्पाद बढ़ेगा- अमित शाह

इससे पहले, अमित शाह ने इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के 450 करोड़ रुपये के नैनो यूरिया संयंत्र की नींव रखा. इस दौरान उन्होंने कहा कि कई जगह पर किसान यूरिया भी डालते हैं और तरल यूरिया का भी छिड़काव करते हैं. ऐसा करने से फसल के साथ-साथ भूमि का भी नुकसान होता है. तरल यूरिया का छिड़काव करते हैं तो IFFCO की गारंटी है कि उत्पाद बढ़ेगा. बाद में यूरिया डालने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें: UP Politics: पिता स्वामी प्रसाद के रामचरितमानस वाले विवादित बयान से संघमित्रा ने किया किनारा, बोलीं- BJP की टिकट पर लडूंगी लोकसभा चुनाव

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि अमित शाह ने मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की. गृह मंत्री ने मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच पुजारियों के साथ पूजा-अर्चना की. ‘बैद्यनाथ मंदिर पांडा धर्मरक्षिणी सभा’ के महासचिव कार्तिक नाथ ठाकुर ने बताया कि शाह ने विशेष ‘पंचोपचार’ पूजा की. बाबा बैद्यनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read