Bharat Express

Fire Incident: इस शहर की बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, खिड़कियों से लटकाकर बाहर निकालने पड़े बच्‍चे

Fire Broke Out In Parishkar C Building of Ahmedabad: अहमदाबाद में परिष्कार-1 अपार्टमेंट की छठी मंजिल पर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. 20 लोगों को रेस्क्यू किया गया.

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Ahmedabad Fire news: गुजरात में अहमदाबाद के खोखरा इलाके में स्थित परिष्कार-1 अपार्टमेंट के छठी मंजिल के फ्लैट में शुक्रवार को आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी इमारत आग की चपेट में आ गई. सूचना पाकर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.

आग लगने से पूरे अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया और लोगों में दहशत फैल गई. लोग जान बचाने के लिए बालकनी से नीचे कूदने लगे.

Fire Khokhra area of Ahmedabad

बच्चों को नीचे लटकाकर उतारते दिखे परिजन

अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग अपने मासूम बच्चों को नीचे लटकाकर सुरक्षित उतारने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, नीचे की मंजिल पर मौजूद लोगों ने बच्चों को सफलतापूर्वक बचा लिया.

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

सोसायटी के चेयरमैन ने बताया कि आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे में 20 लोगों को रेस्क्यू किया गया था. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.

Fire Khokhra area of Ahmedabad

आग बुझी, जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं

एक अधिकारी ने बताया कि आग अब नियंत्रण में है और किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. अंदर फंसे सभी लोगों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया. हालांकि, शुरुआती जांच के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. आग लगने के वास्तविक कारण का पता लगाया जा रहा है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

अधिकारियों ने निवासियों से सतर्क रहने और आग से सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की है, खासकर ऊंची इमारतों में. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में अग्निशामक विभाग परिसर का सुरक्षा ऑडिट कर सकता है.

यह भी पढ़िए: दिल्ली में आग से धू-धूकर ऐसे जली AC बस, देखते ही देखते हो गई खाक VIDEO



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read