Bharat Express

Waqf Amendment Bill: गुजरात दंगे पर दिग्विजय सिंह ने दिया बयान, तो भड़क उठे अमित शाह, बोले- आपको मेरे नाम का ऐसा हौवा है कि…

बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा में पेश किया गया था. करीब 12 घंटे तक चली चर्चा के बाद मतविभाजन से देर रात दो बजे विधेयक को पारित करा लिया गया है.

Amit Shah

केंद्रीय मंत्री अमित शाह और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह.

Waqf Amendment Bill: लोकसभा से पारित होने के बाद राज्यसभा में भी वक्फ संशोधन विधेयक पर पक्ष और विपक्षी सांसदों के बीच जारी बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के बीच तीखी बहस देखने को मिली.

दरअसल, राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर हो रही चर्चा के दौरान भाजपा के सुधांशु त्रिवेदी अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, “पहले मुस्लिम समाज के प्रतीक उस्ताद बिस्मिल्लाह खां, जारिक हुसैन, मजरूह सुल्तानपुरी, साहिर लुधियानवी, कैफी आजमी जैसे लोग थे. लेकिन आज मुस्लिम समाज का नेतृत्व मुख्तार अंसारी, इशरत जहां, याकूब मेनन, अतीक अहमद जैसे लोगों के साथ जोड़ा जाता है.”

दिग्विजय सिंह ने गुजरात दंगे का किया जिक्र

सुधांशु त्रिवेदी के इस भाषण के बाद विपक्षी दलों के सांसदों ने आपत्ति जताई. कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा, “सुधांशु त्रिवेदी ने मुसलमानों को लेकर जो बात कही है, वह पूरी तरह से निंदनीय है.” दिग्विजय सिंह ने आगे कहा, “गुजरात में जो दंगे हुए थे, उनके जिम्मेदार कौन से लोग थे? गुजरात में जब दंगे हुए, तब अमित शाह वहां पर गृहमंत्री थे, उन्हें बताना चाहिए कि उनकी वहां पर क्या भूमिका थी?”

अमित शाह ने किया पलटवार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “उन्हें मेरे नाम का ऐसा हौवा है कि सिर्फ मैं ही दिखाई पड़ता हूं. दंगे शुरू होने के 18 महीने बाद मैं गुजरात का गृह मंत्री बना था. जब दंगा हुआ था, तो मैं गृह मंत्री नहीं था.”

यह भी पढ़ें- Waqf Amendment Bill लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी पारित, जानें पक्ष-विपक्ष में कितने वोट पड़े

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा में पेश किया गया था. करीब 12 घंटे तक चली चर्चा के बाद मतविभाजन से देर रात दो बजे विधेयक को पारित करा लिया गया है. विधेयक के पक्ष में 288 और विरोध में 232 सांसदों ने वोट दिया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read