
आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद.
जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही सुरक्षा बल (Indian Army) युद्ध स्तर पर आतंकियों की तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इसी कड़ी में उधमपुर जिले में सुरक्षा बलों की ओर से चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गई., जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया.
Indian Army का जवान शहीद
भारतीय सेना (Indian Army) के व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, आज उधमपुर के बसंतगढ़ में जम्मू और कश्मीर के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था. इस दौरान आतंकियों के साथ भीषण गोलीबारी शुरू हुई. हमारे बहादुरों में से एक को शुरुआती मुठभेड़ में गंभीर चोटें आईं और बाद में बेहतरीन चिकित्सा प्रयासों के बावजूद उसकी मौत हो गई.”
#OpBirliGali
Based on specific intelligence, a joint operation with @JmuKmrPolice was launched today in #Basantgarh, #Udhampur.
Contact was established and a fierce firefight ensued.One of our #Bravehearts sustained grievous injuries in the initial exchange and later succumbed… pic.twitter.com/eojsj5PPuU
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) April 24, 2025
Indian Army ने चलाया सर्च ऑपरेशन
इस बीच, जिले के बसंतगढ़ क्षेत्र में भी गोलीबारी जारी है. भारतीय सेना की रोमियो फोर्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने गुरुवार को लगातार 10वें दिन जम्मू और कश्मीर के पुंछ के लसाना के जंगल क्षेत्र में अपना संयुक्त अभियान जारी रखा, ताकि इस क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों का पता लगाया जा सके. 14 अप्रैल को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी के बाद 15 अप्रैल को तलाशी अभियान शुरू हुआ था. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और घने जंगल वाले इलाकों में व्यापक तलाशी अभियान चला रहे हैं.
#GOC #WhiteKnightCorps and all ranks salute #Braveheart Hav Jhantu Ali Shaikh of 6 PARA SF, who made the supreme #sacrifice during a counter #terror #operation.
His indomitable courage and the valour of his team will never be forgotten.
We stand in solidarity with the bereaved… pic.twitter.com/BzogemMct9
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) April 24, 2025
यह भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: आतंक की कमर तोड़ने के लिए भारत ने उठाए ये 10 बड़े कदम, अब Pakistan में मचेगा हाहाकार!
अधिकारियों के मुताबिक, पुंछ को जम्मू से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लसाना गांव के पास आतंकवादियों ने रोमियो फोर्स के जवानों पर गोलीबारी की, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया. मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले में 26 लोग मारे गए . मंगलवार को पहलगाम के बैसरन घास के मैदान में आतंकवादियों द्वारा किया गया हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमलों में से एक है जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे. यह हमला 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद क्षेत्र में सबसे बड़े आतंकवादी हमलों में से एक था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.