Bharat Express

AAP के एक और नेता की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया समन‌, 20 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा

दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग और वित्तीय अनियमितता के आरोपों की जांच कर रही ED के समन पर अमानतुल्लाह खान पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे उसी के खिलाफ ED ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी.

Amanatullah Khaan

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान.

आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ ED की शिकायत पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज समन जारी किया है. राउज एवेन्यू कोर्ट की एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने अमानतुल्लाह खान को समन जारी कर 20 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा. आपको बता दें दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग और वित्तीय अनियमितता के आरोपों की जांच कर रही ED के समन पर अमानतुल्लाह खान पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे उसी के खिलाफ ED ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर आज कोर्ट ने समन जारी किया है.

AAP विधायक पर ED का शिकंजा

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा कसता जा रहा है. ED ने दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में अमानतुल्लाह खान के पेश नहीं होने पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर अदालत में आज 9 अप्रैल को सुनवाई हुई. हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने भी आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी थी.

खान ने अवैध तरीके से भर्तियां की थीं: ED

अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उसने दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहते हुए 32 लोगों की अवैध तरीके से भर्तियां की थीं. मामला उजागर होने पर ED की ओर से अमानतुल्लाह के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई. ED ने पाया कि खान ने सरकार की शह पर भारी मात्रा में अवैध धन जुटाया था.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज की अरविंद केजरीवाल की याचिका, कहा- “गिरफ्तारी गैरकानूनी नहीं”

Bharat Express Live

Also Read