देश

Kejriwal House: दिल्ली में केजरीवाल के बंगले पर करोड़ों खर्च ​करने के आरोप, सीबीआई करेगी जांच, दर्ज किया मामला

Delhi News: दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन के मामले पर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच रार ठनने वाली है. दरअसल, केंद्र सरकार के निर्देश पर केंद्रीय जांच एजेंसी CBI इस मामले में जांच करेगी. बताया जा रहा है कि केजरीवाल के सरकारी बंगले पर करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं..भाजपा का आरोप है कि बेहिसाब पैसा खर्चा गया है. इसलिए, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने CBI जांच के आदेश दिये.

अभी खबर आई है कि केजरीवाल के सरकारी बंगले के ​रेनोवेशन पर खर्च की जांच के लिए CBI ने प्राथमिकी जांच (Preliminary Enquiry) दर्ज की है. उधर, आम आदमी पार्टी (AAP) का बयान आया है…जिसका कहना है कि पहले भी जांच में कुछ नहीं निकला था और इस बार भी जांच में कुछ भी नहीं मिलेगा. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि CBI ने प्राथमिक जांच दर्ज करने के बाद दिल्ली सरकार से रेनोवेशन से संबंधित फाइलें भी मांगी हैं.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लिया था ऐक्शन

मई के महीने में दिल्ली के उपराज्यपाल ने CBI के निदेशक को पत्र लिखकर इस मामले की जांच करने की मांग की थी. जिसके बाद अब CBI ने इसकी अनुमति दे दी है. इससे पहले जून के महीने में यह भी खबर आई थी कि केजरीवाल के आधिकारिक आवास के रेनोवेशन में कथित तौर से प्रशासनिक और वित्तीय गड़बड़ियों की जांच भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक करेंगे. उपराज्यपाल के सचिवालय ने इस मामले में केंद्र सरकार से सिफारिश की थी जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह ऐक्शन लिया था.

मंजूरी के कागजात समेत PWD से जुड़े कई रिकॉर्ड मांगे

केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन के मामले पर CBI द्वारा प्राथमिकी जांच (Preliminary Enquiry) शुरू करने के सवाल पर कानून के जानकार कह रहे हैं कि प्राथमिकी दर्ज करना FIR से पहले कानूनी प्रक्रिया के तहत अपनाया जाने वाला वो पहला स्टेप माना जाता है जिसके तहत जांच एजेंसी जांच के बाद यह तय करती है कि प्रथमदृष्टया इस मामले में रेगुलर FIR की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाए. सूत्रों के अनुसार, CBI की एंटी करप्शन विंग ने केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन को लेकर निकाले गये टेंडर डॉक्यूमेंट, कॉन्ट्रैक्टरों द्वारा दी गई बीड, इमारत के लिए प्लान को मिली मंजूरी के कागजात समेत PWD से जुड़े कई रिकॉर्ड मांगे हैं.

यह भी पढ़िए: “अक्टूबर में वर्ल्ड कप नहीं आतंक कप की होगी शुरुआत”, खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी

CBI ने केजरीवाल के बंगले में मॉड्यूलर किचेन बनाने, मार्बल फ्लोरिंग समेत अन्य कार्यों के लिए किये गये आग्रह से संबंधित फाइलें भी मांगी हैं. अब देखा यह जाना है कि उन फाइलों के आधार पर केजरीवाल या उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी के खिलाफ क्या कुछ मिलता है. इस पार्टी के कई नेताओं को जेल की हवा खानी पड़ी है.

Bharat Express

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

3 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

4 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

4 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

6 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

6 hours ago