World Record 59 साल की उम्र में इस महिला ने 1 घंटे में लगाए हजारों Push-ups
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यालय में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा— ‘मैं दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दूंगा.’
बता दें कि केजरीवाल दिल्ली शराब नीति ‘घोटाला’ मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के दो दिन बाद रविवार सुबह (15 सितंबर को) दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पहुंचे. वहां अपने करीबी नेताओं से मुलाकात करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भारी संख्या में जुटे समर्थकों को संबोधित किया.
उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा, ‘साथियों..मैंने हमेशा ईमानदारी से काम किया. दिल्ली की जनता ने मुझे अपार जनादेश दिया था. मैं आज कहता हूं कि दो दिन के बाद मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं…और मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल ईमानदार है.’
अरविंद केजरीवाल ने अपने साथी नेताओं के रिहा होने की उम्मीद जताते हुए आगे कहा, “हमारे साथी सतेंद्र जैन, अमानतुल्ला खान भी जल्दी जेल से बाहर आएंगे. दिल्ली के लोगों ने हमारे लिए प्रार्थना की, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं.”
केजरीवाल ने कहा, “साथियों.. मुझे किस तरह जेल में डाला गया था..आप भूले नहीं होंगे. मैंने तिहाड़ जेल में कई किताबें पढ़ी थीं. जिनमें- रामायण, गीता…और सरदार भगतसिंह की जीवनी प्रमुख थीं. मैं अपने साथ भगत सिंह की जेल डायरी लाया हूं. उनकी डायरी को अच्छे से पढ़ा.’
यह भी पढ़िए: ‘पिंजरे में बंद तोते की धारणा को दूर करे सीबीआई’, केजरीवाल को जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कहा ऐसा
— भारत एक्सप्रेस
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की हार के बाद नाना पटोले…
पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से कुछ लोग अपने…
यूएन के वैश्विक संचार विभाग के निदेशक इयान फिलिप्स ने अपने भाषण की शुरुआत 'नमस्कार…
Global Intellectual Property: विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) द्वारा जारी विश्व बौद्धिक संपदा संकेतक (WIPI)…
AMD India Plans: चिप निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एएमडी ने आने वाले वर्षों में…
सर्विस सेक्टर में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई, जहां पीएमआई 58.5 से बढ़कर 59.2 तक…