अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
INDIA Alliance: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में शामिल होंगे. मीडियाकर्मियों के एक सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे मुंबई जाएंगे, उसके बाद नतीजे सबके सामने रखेंगे.
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होने वाली है. अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए से मुकाबला करने के लिए गठित विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A)’ की यह तीसरी बैठक होगी.
सूत्रों के मुताबिक, मुंबई में होने वाली बैठक बेंगलुरु में आयोजित बैठक के प्रारूप में होगी, जिसमें नेता 31 अगस्त को अनौपचारिक बातचीत करेंगे और उसके बाद अगले दिन मुख्य बैठक होगी. ‘इंडिया’ खेमे की पहली बैठक जून में पटना में और दूसरी बैठक पिछले महीने बेंगलुरु में हुई थी. इस बैठक की मेजबानी महा विकास आघाड़ी गठबंधन के तीन घटक दलों – कांग्रेस के समर्थन से, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा के शरद पवार गुट द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है.
बेंगलुरु में आयोजित बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 26 दलों की लगभग चार घंटे तक चली बैठक के बाद विपक्षी गठबंधन के नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (इंडिया)’ की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि समन्वय के लिए 11 सदस्यीय समिति गठित की जाएगी और मुंबई में अगली बैठक में एक संयोजक का चयन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: “लखनऊ में बैठकर तमाशा देखते हैं”, किसानों ने घर के बाहर किया प्रदर्शन तो अधिकारियों पर भड़क गए MLA पंकज सिंह
कांग्रेस के बयान के बाद भड़क गई थी आम आदमी पार्टी
दरअसल, कांग्रेस पार्टी की नेता अलका लांबा ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही थी, जिसके बाद आम आदमी पार्टी के तेवर तल्ख हो गए थे. पार्टी के नेताओं ने कहा था कि अगर कांग्रेस को गठबंधन नहीं करना है तो फिर इंडियाय गठबंधन की बैठक में भाग लेना समय की बर्बादी होगी. इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि आम आदमी पार्टी इस बैठक से दूरी बना सकती है. हालांकि अब AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वे मुंबई की बैठक में शामिल होंगे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.