प्रतीकात्मक तस्वीर
Assembly Election Results 2023: त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में अगले पांच सालों तक किसकी सत्ता होगी. इसकी तस्वीर काफी हद तक साफ होती जा रही है. त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी गठबंधन की वापसी होती दिख रही है जबकि मेघालय में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिल रहा है. मेघालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और 25 सीटों पर आगे चल रही है.
त्रिपुरा में इस बार सीधा मुकाबला बीजेपी-IPFT गठबंधन और CPI(M)के बीच है. CPI (M) और कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़े रहे हैं. बीजेपी को टक्कर देने के लिए काफी समय तक एक-दूसरे के विरोधी रहे CPI (M) और कांग्रेस इसबार एक साथ उतरे हैं. त्रिपुरा में पहली बार चुनाव लड़ रही क्षेत्रीय पार्टी भी काफी चर्चा में है. त्रिपुरा विधानसभा की 60 विधानसभा सीटों के लिए 16 फरवरी को मतदान हुआ था. 23 लाख से ज्यादा वोटरों वाले त्रिपुरा में इस बार बंपर वोटिंग हुई है. चुनाव में 89.90 फीसदी वोट पड़े थे.
नागालैंड में मुख्य रूप से मुकाबला NDPP और बीजेपी वाले गठबंधन का राज्य की पूर्व सत्ताधारी पार्टी NPF के साथ है. नागालैंड में भी 60 विधासभा सीटें हैं. बीजेपी ने यहां 60 सीटों में से सिर्फ 20 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं बीजेपी गठबंधन पार्टी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ने 40 सीटों पर चुनाव लड़ा है. कांगेस की बात करे तो, कांग्रेस सिर्फ 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इस बार बीजेपी प्रत्याशी काजेतो किनिमी के निर्विरोध चुनाव जीतने से 59 सीटों पर ही वोटिंग हुई. नागालैंड में 4 महिला प्रत्याशियों समेत कुल 184 प्रत्याशी मैदान में हैं.
नॉर्थ ईस्ट में त्रिपुरा और नागालैंड के अलावा मेघालय में आज जनादेश आने वाला है. मेघालय में बीजेपी के लिए गुड न्यूज नहीं दिख रही है. तमाम एग्जिट पोलों में NPP की सरकार बनने का ही दावा किया जा रहा है. इस बार सभी पार्टियां अपने दम पर चुनाव लड़ रही हैं. मेघालय में कुल 375 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सत्ताधारी नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 57 सीटों पर चुनाव लड़ा. तो वहीं कांग्रेस और बीजेपी ने सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. NPP सबसे बड़ा दल बनकर उभर सकता है…काउंटिंग से पहले मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. काउंटिंग के लिए 13 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.