Bharat Express

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में थम गया चुनाव प्रचार का शोर, 17 नवंबर को होगा मतदान, दांव पर लगी है इन दिग्गजों की साख

Assembly Election 2023: देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा. जिसके लिए आज (15 नवंबर) प्रचार अभियान का शोर शाम को 5 बजे से थम गया है.

Assembly Election 2023

प्रतीकात्मक तस्वीर

Assembly Election 2023: देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा. जिसके लिए आज (15 नवंबर) प्रचार अभियान का शोर शाम 5 बजे से थम गया है. मतदान के 48 घंटे पहले प्रचार खत्म होने का नियम है. ऐसे में आखिरी दिन बीजेपी-कांग्रेस से लेकर अन्य दलों के नेताओं ने जोर-शोर से उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांगा. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को मतदान होगा. जहां मध्य प्रदेश में पहला और आखिरी चरण है, वहीं छत्तीसगढ़ का ये दूसरा चरण. पहले चरण में छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर मतदान हुआ था. ये वो सीटें थीं जो नक्सल प्रभावित इलाकों में थीं.

गृह मंत्री और राहुल गांधी ने की रैली

गृह मंत्री अमित शाह ने जांजगीर-चांपा में और राहुल गांधी ने बेमतरा में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने सरकार बनने पर महिलाओं को 15 हजार रुपये सालाना देने का ऐलान किया. वहीं अमित शाह ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला और भ्रष्टाचार के आरोपों को याद दिलाया.

सीएम और डिप्टी सीएम की साख दांव पर

दूसरे चरण में होने वाले मतदान में मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की साख भी दांव पर है. सीएम बघेल पाटन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं टीएस सिंहदेव अंबिकापुर सीट से चुनावी ताल ठोक रहे हैं. अंबिकापुर सीट से बीजेपी ने सिंहदेव के करीबी रहे राजेश अग्रवाल को टिकट दिया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा की सीटें हैं. जिसमें से दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान होगा.

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Election: “कांग्रेस की सरकार आने पर महिलाओं को 15 हजार रुपये सालाना देंगे”, राहुल गांधी ने फिर उठाया OBC का मुद्दा

दतिया में प्रियंका ने की रैली

वहीं बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां पर विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं. यहां पर सभी सीटों पर एक चरण में मतदान होगा. सीएम शिवराज सिंह अपनी पारंपरिक सीट बुधनी से चुनावी मैदान में हैं. सीएम शिवराज लगातार चुनावी रैलियों के जरिए समर्थन जुटा रहे हैं. आज प्रियंका गांधी ने दतिया में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सिंधिया ने ग्वालियर और चंबा की जनता के साथ विश्वासघात किया है. बता दें कि कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस कमलनाथ के नेतृत्व में शिवराज सरकार को सत्ता से बाहर करने की तैयारी में है. चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest