Bharat Express

दिल्ली में पानी की किल्लत के बीच आतिशी ने की बड़ी मांग, वाटर पाइपलाइन को सुरक्षा देने के लिए पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र, जानें, क्या है वजह

आतिशी ने पत्र में कहा है कि दिल्ली भीषण गर्मी और जल संकट से जूझ रही है. यमुना में पानी की कमी के कारण जल उत्पादन में लगभग 70 मिलियन गैलन प्रतिदिन की गिरावट आई है.

Minister Aatishi on ED Summon to Arvind Kejriwal

केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी मर्लेना.

Water Crisis in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में पानी किल्लत को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस बीच जल मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में पाइपलाइन काटने की साजिश हो रही है. इसको लेकर उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने मुख्य वाटर पाइपलाइन को सुरक्षा देने का आग्रह किया है.

जल संकट से जूझ रही दिल्ली

आतिशी ने पत्र में कहा है कि दिल्ली भीषण गर्मी और जल संकट से जूझ रही है. यमुना में पानी की कमी के कारण जल उत्पादन में लगभग 70 मिलियन गैलन प्रतिदिन की गिरावट आई है. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में पानी की कमी हो रही है. ऐसे में पानी की एक-एक बूंद कीमती हो जाती है.

पानी की पाइपलाइन काटी गई

आतिशी ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड की पेट्रोलिंग टीम को शनिवार को साउथ दिल्ली राइजिंग मेन पाइपलाइन में गढ़ी मेंडू ट्रांसफार्मर के पास बड़ी लीकेज मिली. जांच पर पता चला कि 375 एमएम के 5 बोल्ट और 12 इंच का एक बोल्ट किसी ने काटा था. ऐसा लग रहा है कि दिल्ली में पानी की परेशानी बढ़ाने के लिए षड्यंत्र हो रहा है.

साजिश का लगाया आरोप

इस पाइपलाइन को रिपेयर करने में दिल्ली जल बोर्ड को छह घंटे लगे. शाम चार बजे से रात 10 बजे तक रिपेयर चला. इस दौरान साउथ दिल्ली की पानी की आपूर्ति बंद करनी पड़ी. इसका नतीजा है कि तकरीबन 25 प्रतिशत कम पानी आज साउथ दिल्ली पहुंचा. उन्होंने सवाल किया, “ये कौन लोग हैं जो दिल्ली की पानी की व्यवस्था बिगाड़ने का षड्यंत्र कर रहे हैं?”

यह भी पढ़ें- सपा मुखिया अखिलेश यादव का भाजपा पर करारा हमला, बोले- 10 साल में 1 लाख से ज्यादा किसानों ने कर्ज से परेशान होकर किया सुसाइड

उन्होंने आगे कहा, “इस समय कोई भी बेईमानी और तोड़फोड़ दिल्ली के लोगों के सामने पहले से ही मौजूद पानी की कमी को और भी बदतर बना देगी. मैं आपके सहयोग के लिए आपको धन्यवाद देना चाहूंगी.”

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read