Bharat Express

Ayodhya Crime: हनुमानगढ़ी में चाकू से गोदकर साधु की हत्या, मचा हड़कम्प, सीसीटीवी मिला बंद, एक महीने में हुई दूसरी वारदात

मृतक साधु आश्रम के सबसे अंदरूनी हिस्से के तीसरे कमरे में रहते थे और उनके साथ दो शिष्य भी रहते थे. घटना के बाद से एक शिष्य फरार है तो दूसरे को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

फोटो-सोशल मीडिया

Ayodhya Crime: उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी अयोध्या में साधु की हत्या का लगातार सिलसिला जारी है. एक महीनें में साधु की हत्या की दूसरी वारदात सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है. घटना थाना रामजन्मभूमि अंतर्गत सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में स्थित एक आश्रम से सामने आई है. जानकारी मिली है कि यहां पर एक नागा साधु की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. पुलिस को शव के गले, सीने व पीठ पर धारदार हथियार के गहरे निशान मिले हैं. इस पर पुलिस को संदेह है कि पहले किसी पतले तार से साधु का गला घोंटा गया और फिर चाकू से वार किया गया.

घटना की जानकारी गुरुवार सुबह पुलिस को होने पर हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में एसएसपी राजकरण नायर, एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ बीकापुर डॉ राजेश तिवारी समेत फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन शुरू की. मृतक साधु की पहचान राम सहारे दास शिष्य दुर्बल दास (44) के रूप में हुई. मृतक साधु बसंतिया पट्टी से जुड़े थे. बता दें कि एक माह के अंदर हनुमानगढ़ी परिसर में यह दूसरी वारदात है. इससे पहले भी इसी आश्रम के सामने स्थित एक दूसरे आश्रम में संस्कृत के एक छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. फिलहाल इस मामले में भी पुलिस छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें- Lucknow News: गाड़ी में टक्कर मारी, फिर जमकर पीटा और गला दबाया…जज को जान से मारने की कोशिश, पुलिस जांच में जुटी

साधु के साथ रहते थे दो शिष्य

मृतक साधु आश्रम के सबसे अंदरूनी हिस्से के तीसरे कमरे में रहते थे और उनके साथ दो शिष्य भी रहते थे. घटना के बाद से ऋषभ शुक्ला नाम का शिष्य मौके से फरार मिला है, जबकि दूसरे शिष्य गोविंद दास को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि, फरार शिष्य ऋषभ शुक्ला को मृतक साधु ने खाना बनाने के लिए 15 दिन पहले ही अपने साथ रखा था. इस सनसनीखेज वारदात के पीछे लूट का भी अंदेशा पुलिस जता रही है.

वारदात के वक्त बंद मिले सीसीटीवी

वहीं मृतक साधु को लेकर मंदिर व आस-पास में रहने वाले नागा साधुओं ने जानकारी दी कि मृतक रामसहारे दास हनुमान जी का श्रृंगार आदि का कार्य किया करते थे. तो वहीं पुलिस छानबीन में सामने आया है कि आश्रम के सभी कमरों में लगे सीसीटीवी कैमरे जो कि हमेशा चालू रहते थे, वारदात के वक्त बंद मिले हैं. हालांकि पुलिस को कुछ ऐसे फुटेज भी प्राप्त हुए हैं, जिसमें सीसीटीवी बंद करने वाला कैद हो गया है. फिलहाल पुलिस ने फुटेज व हार्ड डिस्क को अपने कब्जे में ले लिया है और इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.

घटना के खुलासे के लिए लगाई गई चार टीमें

एसपी राजकरण नायर ने मीडिया को जानकारी दी कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. घटना के खुलासे के लिए चार टीमों को लगाया गया है. हत्या किसने की और इसका कारण क्या था, इसको लेकर छानबीन की जा रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read