फोटो-सोशल मीडिया
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद से हजारों की संख्या में प्रतिदिन भक्त रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में कमाई के अधिक अवसर को देखते हुए ठगों का गैंग भी सक्रिय हो गया है. राम मंदिर के आस-पास से लेकर ऑनलाइन बुकिंग में भी लोगों के साथ जमकर ठगी की जा रही है. ऐसे कई मामले पुलिस के पास पहुंचे और पुलिस इस सम्बंध में लगातार जांच कर रही है. इसी के साथ ही लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह दी है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: अयोध्या SSP राजकरण नय्यर ने कहा, "हमें 1-2 शिकायतें मिलीं, जिनमें कुछ लोगों ने कहा कि जब वे ऑनलाइन होटल बुकिंग के लिए सर्च कर रहे थे, तो उन्हें बिड़ला धर्मशाला का एक लिंक मिला, जिसमें कमरे बुक करने के लिए ऑनलाइन पैसे जमा करने को कहा गया। जब उन्होंने ऐसा किया… pic.twitter.com/lNQ1nGBqtN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 29, 2024
इस सम्बंध में एएनआई न्यूज एजेंसी से बात करते हए अयोध्या SSP राजकरण नय्यर ने कहा, “हमें 1-2 शिकायतें मिलीं, जिनमें कुछ लोगों ने कहा कि जब वे ऑनलाइन होटल बुकिंग के लिए सर्च कर रहे थे, तो उन्हें बिड़ला धर्मशाला का एक लिंक मिला, जिसमें कमरे बुक करने के लिए ऑनलाइन पैसे जमा करने को कहा गया. जब उन्होंने ऐसा किया तो पता चला कि वह एक फर्जी वेबसाइट थी.” एसएसपी ने आगे बताया कि, हमने मामले का संज्ञान लेकर साइबर थाना अयोध्या में जांच शुरू कर दी है. कार्रवाई की जाएगी.
नहीं है बिड़ला धर्मशाला की कोई वेबसाइट
वहीं साइबर थाना प्रभारी आलोक कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, जो लोग ऑनलाइन बुकिंग में फ्राड कर रहे हैं वो लोग अयोध्या से दूर कहीं दूसरी जगह बैठकर ये सब कर रहे हैं. यही वजह है कि उनको पकड़ने में तमाम समस्या आ रही है. उन्होंने बताया लेकिन बावजूद इसके कार्रवाई लगातार जारी है. फर्जी वेबसाइट को चिह्नित करके तुरंत बंद करवाया जा रहा है. इसी के साथ ही गूगल से भी सत्यापन करके ही वेबसाइट पब्लिश करने के लिए कहा गया है. इसी के साथ ही अयोध्या पुलिस ने लोगों से अपील की है कि होटल की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर ही कमरा बुक कराएं.
ये भी पढ़ें-सिर धड़ से अलग, हाथ-पैर कटे…थैले में गर्भवती महिला की लाश मिलने से मचा हड़कम्प, छानबीन में जुटी पुलिस
तो वहीं जानकारी सामने आ रही है कि बिड़ला धर्मशाला की अपनी कोई वेबसाइट ही नहीं है, फिर भी इस नाम से अब तक करीब दर्जनों रामभक्तों को निशाना बनाया जा चुका है. इस सम्बंध में धर्मशाला के मैनेजर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, इस सम्बंध में उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत दी है. इससे धर्मशाला की बदनामी हो रही है.
लूट रहे ई-रिक्शा वाले
खबरें सामने आ रही है कि, अयोध्या में इन दिनों आस-पास के इलाकों से तमाम ई-रिक्शा चालक पहुंच गए हैं जो अनाप-शनाप किराया लोगों से वसूल रहे हैं, जिससे स्थानीय चालकों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि अयोध्या में राम पथ पर जिला प्रशासन ने गोल्फ कोर्ट का ठेका दे दिया है और जिला प्रशासन ने इसके रेट भी तय कर दिए हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रिक बसों की भी व्यवस्था की गई है, लेकिन इतना अधिक संख्या में भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं कि सभी को बसों की सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं. ऐसे में ई-रिक्शा वाले मनमाने तरीके से लोगों से पैसा वसूल रहे हैं.
बताया जा रहा है कि 100-200 नहीं बल्कि हजारों में किराया वसूला जा रहा है. ये हर गली-कूचे में तैनात हैं और इनका रैकेट मंदिर तक में पसरा हुआ है. ये लोग पर्यटकों व श्रद्धालुओं को वीवीआईपी गेट से ले जाने और फोटो शूट कराने तक की गारंटी देकर मनमाना पैसा वसूल रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस खेल में खाकी भी शामिल है और तमाम शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं हो सकी है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: भारी संख्या में भक्त अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम लला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। pic.twitter.com/Vr7tdEPgKt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 29, 2024
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.