बसों को हरी झंडी दिखाते सीएम योगी आदित्यनाथ
UP News: नवरात्र की महाअष्टमी के मौके पर रामनगरी अयोध्या में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नारी शक्ति को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने मिशन महिला सारथी का उद्घाटन करने के साथ ही 51 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई है. साथ ही मातृ शक्ति को बधाई देते हुए कहा है कि “महा अष्टमी’ के पावन अवसर पर आज जनपद अयोध्या से मिशन शक्ति चतुर्थ चरण के अंतर्गत ‘मिशन महिला सारथी’ का शुभारंभ एवं 51 साधारण बीएस-VI बसों का फ्लैग ऑफ हुआ. संपूर्ण मातृ शक्ति एवं जनपद वासियों को हार्दिक बधाई!”
एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे बस स्टेशन
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि यूपी में परिवहन विभाग को ट्रांसपोर्टेशन की रीढ़ माना जाता है. गांव और शहर के लोग बसों से ही यात्रा करते हैं. इसी के साथ ही उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब एयरपोर्ट की तर्ज पर प्रदेश में बस स्टेशन बनाए जाएंगे. इस पर काम भी शुरू हो गया है. हम इलेक्ट्रिक बसों की ओर भी जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- “ये हिंदुओं का देश है, इसका मतलब ये नहीं कि हम अन्य धर्मों को खारिज कर दें”, Israel-Hamas जंग पर बोले RSS प्रमुख
बसों में ड्राइवर व कंडक्टर होंगी महिलाएं
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों से कोई प्रदूषण नहीं होता है और आवाज भी नहीं होती है. उन्होंने कहा कि तकनीक का प्रयोग करके हम जीवन में बहुत कुछ बदलाव कर सकते हैं. नवरात्र में महिलाओं को खास तोहफा देते हुए सीएम ने कहा कि जहां नारी का सम्मान होगा, उनकी गरिमा की रक्षा होगी, वह समाज सशक्त और आत्मनिर्भर बनेगा. बता दें कि सीएम योगी ने जिन 51 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है, वे सभी प्रदेश के तमाम अलग-अलग हिस्सों में संचालित होंगी. सबसे बड़ी बात ये है कि इन बसों में ड्राइवर से लेकर कंडक्टर तक महिलाएं ही होंगी.
#WATCH | Ayodhya: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath inaugurates Mission Mahila Sarathi and flags off 51 BS VI buses. pic.twitter.com/rNHnitq70g
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 22, 2023
महिलाओं में खुशी की लहर
महिलाओं को लेकर योगी सरकार की इस पहल और बड़ी योजना से महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. एक महिला बस कंडक्टर ने कहा कि यह अच्छी पहल है कि बसों में कंडक्टर के साथ-साथ ड्राइवर भी महिलाएं होंगी. इसी के साथ महिला बस कंडक्टर ने सीएम योगी को धन्यवाद कहा और बताया कि सीएम ने महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा दिया है. मैं चाहती हूं कि सभी बहनें अपना डर त्यागें और आगे बढ़ें.
'महा अष्टमी' के पावन अवसर पर आज जनपद अयोध्या से मिशन शक्ति चतुर्थ चरण के अंतर्गत 'मिशन महिला सारथी' का शुभारंभ एवं 51 साधारण बीएस-VI बसों का फ्लैग ऑफ हुआ।
संपूर्ण मातृ शक्ति एवं जनपद वासियों को हार्दिक बधाई! pic.twitter.com/qlph6FeEhY
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) October 22, 2023
-भारत एक्सप्रेस