रामलला
Ayodhya Big News: अयोध्या से राम भक्तों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. भव्य राम मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान रामलला की इस बार पहली रामनवमी है. तो वहीं इसी रामनवमी पर ही रामलला का सूर्य तिलक होगा. इसका ट्रायल सफल हो गया है. इसको लेकर वैज्ञानिक लगातार काम कर रहे थे.
पहले सूर्य तिलक की योजना को लेकर वैज्ञानिक स्पष्ट नहीं थे, लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि इस बार 17 अप्रैल को मनाई जाने वाली रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे उपकरण के जरिये सूर्य की किरणें गर्भगृह में प्रवेश करेंगी और रामलला का तिलक करेंगी.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, रामलला के सूर्य तिलक का ट्रायल सफल हो गया है. अब हर साल रामनवमी के अवसर पर सूर्य की किरणों से तिलक होगा. बता दें कि इस बार 17 अप्रैल को राम नवमी पड़ रही है. इस मौके पर दोपहर में ठीक 12:00 बजे राम लला का सूर्य अभिषेक किया जाएगा.
मंदिर निर्माण के प्रभारी गोपाल राव ने मीडिया को बताया कि कुछ दिन पहले सूर्य तिलक के लिए वैज्ञानिकों ने उपकरण गर्भगृह के ठीक ऊपर तीसरी मंजिल पर लगाए थे. उन्होंने ट्रायल को लेकर जानकारी दी कि रविवार को मध्यान्ह आरती के बाद पहला ट्रायल हुआ तो किरणें रामलला के होठों पर पड़ीं फिर लेंस को दोबारा सेट कर सोमवार को ट्रायल किया गया तो किरणें मस्तक पर पड़ीं. इसी के बाद से रामनवमी पर रामलला के सूर्य तिलक के आयोजन को फाइनल माना जा रहा है और इसी बार यानी मंदिर में रामलला की पहली रामनवमी पर ही सूर्य की किरणें श्री रामलला का अभिषेक करेंगी. बता दें कि इस सूर्य तिलक के कार्य को देश के दो वैज्ञानिक संस्थानों की मदद से सफल बनाया गया है.
इस तरह सूर्य की किरणें करेंगी अभिषेक
मंदिर की तीसरी मंजिल पर ऑटोमैकेनिकल सिस्टम लगाया गया है. इसी के जरिए गर्भगृह तक सूर्य की किरणें आएंगी. इस तरह से 17 अप्रैल को रामजन्मोत्व के मौके पर ठीक दोपहर 12 बजे सूर्य से रामलला का तिलक किया जाएगा. वैज्ञानिकों ने बताया कि किरणें दर्पण से परावर्तित होकर सीधे रामलला के मस्तक पर 4 मिनट तक 75 मिमी आकार के गोल तिलक के रूप में दिखेंगी. वहीं आज नवरात्रि के पहले दिन राम मंदिर में भक्तों में उत्साह देखने को मिला. बड़ी संख्या में भक्तों ने रामलला के दर्शन किए.
जय श्री सीता राम।
नवरात्रि के प्रथम दिवस एवं नव वर्ष के आगमन का उत्सव आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार और उनके भक्तों ने उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया। pic.twitter.com/LwugAoxHLm
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) April 9, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.