महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट अयोध्या
Ayodhya to these four cities Flights stopped: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में रामलला के दर्शन के लिए लगातार श्रद्धालु उमड़ रहे हैं तो वहीं भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए बसों से लेकर फ्लाइट तक की सुविधा का बंदोबस्त किया गया है लेकिन खबर सामने आ रही है कि यात्रियों की कमी के चलते महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से पिछले एक महीने के अंदर चार शहरों के लिए सीधी उड़ानें बंद हो गई हैं. खबर ये भी है कि कुछ ऐसी भी फ्लाइट हैं, जो शुरू होने के बाद एक सप्ताह भी ठीक से संचालिक नहीं हो सकी. फिलहाल अब इन शहरों से अयोध्या के लिए जाने वाले लोगों को कनेक्टिंग फ्लाइट की मदद लेनी पड़ रही है.
इस सम्बंध में एयरपोर्ट डायरेक्टर, विनोद कुमार ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि अगर यात्री मिलने लगे तो इन उड़ानों को फिर से शुरू किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि विमानों के शुरू और बंद होने का कार्यक्रम कंपनियों की ओर से तय किया जाता है. कंपनियां अपना आंकलन करके ही किसी रूट पर फ्लाइट शुरू करती हैं. बता दें कि अयोध्या में 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट का लोकार्पण किया था. इसी के बाद एक महीने के अंदर एक साथ कई शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू की गई थीं और रामनगरी की एयर कनेक्टिविटी भी अच्छी हो गई थी लेकिन फिर यात्रियों की धीरे-धीरे कमी होने लगी और इसी के बाद एयरलाइन कंपनी को विमान सेवाएं बंद करनी पड़ी है. बता दें कि अयोध्या से नौ फरवरी को स्पाइसजेट ने जयपुर, दरभंगा और पटना के साथ ही छह अन्य शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा शुरू की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी तरह देहरादून की सीधी उड़ान पर भी फर्क पड़ा है. देहरादून से ये उड़ानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को अयोध्या के लिए तय की गई थी लेकिन शुरू के एक सप्ताह के बाद ही यात्री न मिलने के कारण इन सेवाओं को बंद करना पड़ा है. बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने छह मार्च को देहरादून एयरपोर्ट से हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए उड़ानों की शुरुआत की थी. बता दें कि इसी साल 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने और गर्भ गृह में रामलला के विराजमान होने के बाद से ही हजारों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस