Bharat Express

अयोध्या होगी मॉडल सोलर सिटी की तर्ज पर विकसित, वाराणसी में बनेगी साइंस सिटी, यूपी बजट के बाद बोले सीएम योगी

UP BUDGET 2023: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि हमने जनता पर किसी तरह का कोई नया कर नहीं लगाया है. बावजूद इसके हमने बजट का आकार बढ़ाया है.

CM YOGI ADITYANATHH

सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो फाइल)

UP BUDGET 2023: यूपी विधानसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया गया. आज बुधवार को विधानसभा में उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश किया. पेश किए गए बजट पर आज तमाम विपक्षी दलों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं इस बजट के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने को मीडिया को संबोधित किया. इसमें उन्होंने कहा कि बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया गया है. इससे रोजगार का सृजन होगा. वहीं उन्होंने बताया कि इस बार पेश हुए बजट का आकार छह लाख 90 हजार करोड़ रुपये है.

एक्सप्रेस वे पर हो रहा काम

उन्होंने कहा कि हमारे पास पहले से ही पांच एक्सप्रेस वे चालू स्थिति में हैं और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे और गंगा एक्सप्रेस वे पर काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. इसके बाद उन्होंने बताया की वित्त मंत्री ने झांसी लिंक एक्सप्रेस वे को चित्रकूट तक जोड़ने की योजना है. इसके अलावा उन्होंने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे गलियारे की भी बात कही.

जनता पर नहीं लगाया कोई कर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि हमने जनता पर किसी तरह का कोई नया कर नहीं लगाया है. बावजूद इसके हमने बजट का आकार बढ़ाया है. वहीं बजट को लेकर यूपी सरकार का कहना है कि राजस्व बढ़ाने के साथ ही पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को भी कम किया गया है.

अयोध्या को मॉडल सोलर सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा

मुख्यमंत्री ने इस दौरान रामनगरी अयोध्या का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या को मॉडल सोलर सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा और अयोध्या की तर्ज पर बाकि नगर निगमों को विकास किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बुंदेलखंड के लिए पेश की गई योजनाओं का भी जिक्र किया. वहीं विकास के लिए आगरा और वाराणसी में साइंस सिटीज बनाने की भी बात कही. 2025 में पड़ने वाले महाकुंभ के लिए भी उन्होंने फंड के आवंटन की बात कही है.

इसे भी पढ़ें: UP Budget 2023: अखिलेश की काली शेरवानी पर बोले योगी के मंत्री नंदी- सपा को रास नहीं आ रहा विकास का प्रकाश

सबका साथ सबका विकास

सीएम योगी ने कहा कि यूपी देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है. बजट एक निश्चित थीम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की दिशा में पेश किया गया है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read