Bharat Express

बदायूं हत्याकांड का दूसरा आरोपी जावेद गिरफ्तार, मोबाइल बंद कर दिल्ली भाग गया था

Badaun Double Murder Case: बदायूं में दो मासूमों की हत्या के दूसरे आरोपी जावेद को पुलिस ने बरेली से दबोच कर लिया. वहीं पहले आरोपी साजिद की एनकाउंटर में मौत हो गई थी.

Badaun Double Murder Case Second accused javed arrested

आरोपी जावेद.

Badaun Double Murder Case: बदायूं में दो बच्चों की निर्मम हत्या के बाद से ही फरार चल रहे जावेद को पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने उसे बरेली से गिरफ्तार किया है. जावेद घटना के बाद से ही मोबाइल बंद कर फरार था. लोगों ने देर रात उसे सेटेलाइट बस स्टैंड पर स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. बरेली पुलिस ने जावेद को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. मामले में एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि पुलिस उसे लेकर बदायूं आ रही है. अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

वहीं इस पूरे मामले में मृतक बच्चों की मां ने बताया कि साजिद मेरे घर आया और मुझसे 5 हजार रुपए मांगे. जब मैंने उसे पैसे दे दिए. तो वह ऊपर गया और वहां खेल रहे बेटों को बेरहमी से मार डाला. जावेद से पूछताछ हमारे सामने होनी चाहिए. हमें इस मामले में न्याय चाहिए. बता दें कि बरेली पुलिस ने हत्याकांड के कुछ घंटे बाद ही जावेद के भाई साजिद का एनकाउंटर कर दिया था. उसके सीने में 3 गोली लगी थी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

साजिद की मौत के बाद पुलिस ने दावा किया है कि जब पुलिस ने उसको गिरफ्तार करने के लिए पीछा किया तो वह पुलिस पर फायरिंग करने लगा. ऐसे में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उसके सीने में 3 गोली लगी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्याकांड के बाद आरोपी जावेद पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था.

ये भी पढ़ेंः EC की चयन समिति में ज्यूडिशियल मेंबर का होना जरूरी नहीं…केंद्र का हलफनामा, मामले की सुनवाई शुरू

जानकारी के अनुसार साजिद पत्नी के इलाज के लिए पैसे मांगने मृतक बच्चों की मां के पास गया था. जबकि जावेद उसका बाहर इंतजार कर रहा था. मासूमों की हत्या के बाद जब साजिद बाहर आया तो जावेद उसके साथ बाइक लेकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश: बदायूं में दोहरे हत्याकांड से तनाव, मासूमों की हत्या करने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

Also Read